हरदोई में तैनात सबइंस्पेक्टर नाजुद्दीन खान बर्खास्त,वन्य जीव तस्करी के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी

जयपुर में वन्यजीवों की तस्करी में गिरफ्तार हुआ था दरोगा नाज़ुद्दीन।

नाज़ुद्दीन की कार से 29 किलो हाथी दांत और डेढ़ लाख रुपये बरामद होने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज़ किया गया था 

 
globalbharatnews

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क 

हरदोई 21 अप्रेल : हरदोई में तैनात सुब इंस्पेक्टर नाज़ुद्दीन खान पर बड़ी कार्यवाही करते हुए साशन ने आज नौकरी से बर्खास्त कर दिया। जयपुर में वन्यजीवों की तस्करी में गिरफ्तार हुआ था दरोगा नाज़ुद्दीन। नाज़ुद्दीन की कार से 29 किलो हाथी दांत और डेढ़ लाख रुपये बरामद होने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज़ किया गया था ,आरोप लगा था की दरोगा के ही संरक्षण में यह गोरखधंधा फल फूल रहा था और नाज़ुद्दीनवन्यजीवों की तस्करी का गिरोह चला रहा था। 

मार्च में राजस्थान पुलिस जालूपुर इलाके में जाल बिछाकर 3 हाथी दांत तस्कर गिरफ्तार किए थे, इसमें UP पुलिस का सब इंस्पेक्टर नाजुद्दीन खां सहित नादिर अली उर्फ शाहरुख, गुलाम शामिल थे। घटना के वक्त सब इंस्पेक्टर हरदोई जिले की पुलिस लाइन में तैनात था।नाज़ुद्दीन की कार से 29 किलो हाथी दांत और डेढ़ लाख रुपये 165 ग्राम हठी दांत  पावडर ,6 कारतूस और लोडेड रिवाल्वर भी बरामद किया था।  राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद से  वह ड्यूटी से गायब रहने के चलते आखिरकार अब बड़ी कार्यवाही करते हुए आई जी रेज़न लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है