बाराबंकी में बस और ट्रक की टक्कर में लगभग दो दर्जन लोगों की मौत और उतने ही घायल हुए हैं।

बाराबंकी में किसान पथ के आउटर रिंग रोड पर हुए हादसे में ट्रक से बस की भिडंत होने से लगभग 25 लोगों की मौत हो गई व कई दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अफरा तफरी का माहौल है।
बाराबंकी में बस और ट्रक की टक्कर में लगभग दो दर्जन लोगों की मौत और उतने ही घायल हुए हैं।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 7 अक्टूबर।

बाराबंकी में बस और ट्रक की टक्कर में लगभग दो दर्जन लोगों की मौत और उतने ही घायल हुए हैं।

बाराबंकी में किसान पथ के आउटर रिंग रोड पर हुए हादसे में ट्रक से बस की भिडंत होने से लगभग 25 लोगों की मौत हो गई व कई दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अफरा तफरी का माहौल है।

पुलिस व स्‍थानीय लोग राहत व बचाव कार्य में लगे हैं।

हादसा नगर कोतवाली की माती पुलिस चौकी के बबुरी गांव के पास हुआ।

यहां डबल डेकर बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें दर्जनों लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये हादसा थाना देवा अंतर्गत माती क्षेत्र में हुआ है।

खबर के मुताबिक डबल डेकर बस दिल्ली से गोंडा-बहराइच जा रही थी। हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मच गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायल लोगों और शवों को जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल में ही घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।