गेस्ट हाउस से गुमशुदा हुआ युवक, अपनी मां के साथ तिलक समारोह में आया था युवक

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई, 14 फरवरी:- यूपी के हरदोई जिले के कोतवाली शहर इलाके में बावन रोड स्थित केशव कुंज नामक गेस्ट हाउस से 12 फरवरी की देर रात से एक तिलक समारोह में आया मानसिक विक्षिप्त युवक हुआ गुमशुदा युवक की तलाश में जुटे परिजन माता पिता व भाई का रो-रोकर हुआ बुरा हाल।
पूरा मामला हरदोई जनपद के कोतवाली सिटी इलाके का है जहां पर 52 रोड स्थित केशव कुंज गेस्ट हाउस में अपने चचेरे भाई के तिलक समारोह कार्यक्रम में जिले के टडियावा इलाके के नयागांव भैंसरी नामक गांव के रहने वाला एक 22 वर्षीय वीर बहादुर नामक मानसिक विक्षिप्त युवक 12 फरवरी की देर रात से कहीं गुमशुदा हो गया परिजनों द्वारा तलाशने के बाद भी उसका कोई भी सुराग नहीं लगा पीड़ित भाई के द्वारा स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर अपने भाई की तलाश की गुहार लगाई है वही गेस्ट हाउस में किसी भी प्रकार का कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा।