जौनपुर-चिकित्सक की गोली मारकर हत्या,मचा हड़कम्प,पुलिस ने बताई क्या थी वजह
जौनपुर। यूपी की जौनपुर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने अस्पताल के भीतर घुस कर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए डॉक्टर को मौत के घाट उतार दिया इसके बाद वह आसानी के साथ फरार हो गए सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। इस घटना से इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है।
बता दे की जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर चौराहे पर स्थित श्री साईं बाल चिकित्सालय में देर
देर रात डॉक्टर की हत्या कर बदमाश फरार हो गए । बताया जा रहा है की वारदात के समय तीसरे तल पर सो रहे डॉक्टर तिलकधारी पटेल को बदमाशो ने गोलियों से भून डाला।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के अलावा खुलासे हेतु एसपी ने कई टीमो को गठन किया है।
एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा वहीं घटना की वजह क्या थी यह स्पष्ट नहीं हो पाया लेकिन इलाके के लोगों का मानना है की पुरानी रंजिश के चलते कुछ विवाद चल रहा था जिसकी वजह से बदमाशो ने डॉक्टर की हत्या किया है।