जौनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में 80 हजार रुपये के इनामी अपराधी आनंद सागर को किया ढेर

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
जौनपुर, 16 मार्च:- खबर यूपी के जनपद जौनपुर से है जहाँ 80 हजार रुपये का इनामी अपराधी आनंद सागर जौनपुर में पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है, आपको बता दे कि विगत समय में आतंक का पर्याय बन चुके सुभाष यादव गैंग का अपराधी आनंद आज सुबह जौनपर पुलिस के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी, जहाँ उसे अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
10 दिन पहले ही सतना मध्य प्रदेश में इस गैंग द्वारा हत्या के साथ 15 लाख की डकैती को अंजाम दिया गया, जिसमें मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा इनाम घोषित किया गया था। इस गैंग के द्वारा जौनपुर, वाराणसी, आज़मगढ़, सतना व आदि जनपदो में लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। तड़के हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश आनंद को हॉस्पिटल लाया गया जहां वह मृत घोषित किया गया। बक्शा थाना क्षेत्र के हाइवे के किनारे हुई मुठभेड़ में बदमाश ढेर हो गया।