बुर्का पहनकर प्रेमी पहुँचा प्रेमिका के घर, स्थानीय लोगो ने बच्चा चोर समझकर जमकर पीटा
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
कानपुर, 29 मई:- कानपुर में प्रेमिका के बुलाने पर उसका प्रेमी औरैया से बुर्का पहन कर आ गया, और स्थानीय लोगों ने उसे बच्चा चोर समझ कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पूछताछ की तो युवक ने बताया उसकी प्रेमिका ने उसको पहली बार फोन पर अपने पर बुलाया तो वह घाटमपुर आ गया। घाटमपुर पुलिस औरैया पुलिस से संपर्क करके युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है।
पूरा मामला- औरैया के जगन्नाथपुर गांव निवासी अंसार का घाटमपुर की एक मोहल्ला निवासी युवती से प्रेम संबंध थे, युवक की घाटमपुर में ही रिश्तेदारी भी है। इंस्पेक्टर अशोक दुबे ने बताया कि रविवार को प्रेमिका के घर में उसके माता-पिता नहीं थे। जिस पर उसने अंसार को फोन पर जानकारी दी और उसे मिलने बुलाया।
एक महिला ने बुर्के के नीचे जूता देखकर आसपास के लोगो को बताया- घनी बस्ती में घर होने के कारण अंसार ने बुर्का पहना बकायदा मेकअप किया और प्रेमिका के घर की ओर चल पड़ा। युवक ने बुर्का के नीचे जूते पहने थे, रास्ते में एक महिला ने उसे जूते पहने देखा तो आसपास के लोगों को बताया। लोगों ने बच्चा चोर समझ लिया और घेरकर युवक को पकड़ लिया। बुर्का हटवाने पर वह युवक निकला तो लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। पूर्व सभासद नफीस कुरेशी की जानकारी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है जांच की जा रही है।