ट्रेन की बोगी पर जिंदा जल गया युवक, खौफनाक हादसा देख कांप गई यात्रियों की रूह
करंट लगने से युवक धूं-धूं कर जलने लगा। युवक को जिंदा जलता देख रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। तुरंत विद्युत आपूर्ति को बंद कराया गया। इसके बाद रेल कर्मचारियों ने अग्निशमन उपकरणों से युवक के शरीर में लगी आग को बुझाया।
Thu, 5 Jan 2023

रिपोर्ट- विवेक राय संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
कासगंज, 05 जनवरी:- रेलवे स्टेशन पर खौफनाक हादसा हुआ है, जिसे देखकर यात्रियों की रूह कांप गई। प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी के ऊपर चप्पल उतारने के लिए चढ़ा तभी ओएचई लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से युवक धूं-धूं कर जलने लगा। युवक को जिंदा जलता देख रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। तुरंत विद्युत आपूर्ति को बंद कराया गया। इसके बाद रेल कर्मचारियों ने अग्निशमन उपकरणों से युवक के शरीर में लगी आग को बुझाया। तब तक उसकी जलकर मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को बोगी से नीचे उतारा। उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।