मेले मे तैनात पीएसी के जवान की कार्बाइन से चली गोली मेंला देख रहे 5 वर्ष बच्चे को लगी, हड़कंप

सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एक पीएसी के जवान की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जवान की कार्बाइन अचानक जमीन पर गिर जाने से गोली चल गई और मेला देखने आये एक पांच वर्षीय बच्चे के जा लगी। बच्चे को गंभीर हालत में बच्चे को किया गया आगरा रेफर, सिढपुरा कस्बे में चल रहा था गंगा सागर मेला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी।
 
A 5-year-old child who was watching the fair was hit by a bullet fired from the carbine of a PAC jawan posted at the fair.
रिपोर्ट- विवेक राय संवाददाता

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

कासगंज, 24 मार्च:- उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में मेला में सुरक्षा  ड्यूटी पर तैनात एक पीएसी के जवान की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जवान की कार्बाइन अचानक जमीन पर गिर जाने से गोली चल गई और मेला देखने आये एक पांच वर्षीय बच्चे के जा लगी, गंभीर रूप से घायल बच्चे को उपचार के आगरा भेजा गया है। वहीं घटना की जानकारी के मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं, और घटना की जांच पड़ताल कर रहे हैं।

पूरा मामला- आपको बता दें कि कासगंज जनपद के सिढ़पुरा कस्वे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा सागर सेवा समिति की देखरेख में मेला पूरे शबाब पर है। जहां लोग मेंला देखने के लिए भारी संख्या बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं पहुंच रही हैं, मेंले की सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस पीएसी के जवान भी तैनात थे। आज जब मेला चल रहा था, तभी सिढ़पुरा क्षेत्र के पहलोई गांव के रहने वाला पांच वर्षीय मासूम तुसार अपने पिता अभिषेक के साथ मेला देखने आया था, और जब बच्चा मेला देख रहा था, तभी मेला परिसर में सुरक्षा में तैनात एक पीएसी के जवान सुरेंद्र के कंधे से कार्बाइन जमीन पर गिर गई, और उससे निकली गोली तुसार की कमर में जा लगी, गोली लगने से मासूम तुषार खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी- वही घटना की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक गोविन्द बल्लभ शर्मा, एएसपी, एसपी सौरभ दीक्षित सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, वहीं बच्चे की हालत को देखते हुए सिढपुरा सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद आगरा मेडिकल काँलेज को भेज दिया है। घटना स्थल पर पहुंचे एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि सिढपुरा कस्बे के अमांपुर रोड पर निवास लगी हुई थी, जिसमें सुरक्षा के दृष्टिकोण पुलिस और 43 वीं वाहिनी पीएसी की एक टुकड़ी को लगाया था, पीएसी के जवान सुरेंद्र के कंधे पर 9 एमएम की कार्बाइन टंगी हुई थी, अचानक जमीन पर गिर गई और उससे निकली गोली पांच वर्षीय बच्चे तुषार की पीठ में होकर प्रवेश कर गई है, तुषार क्षेत्र के ही गांव पहलोई का रहने वाला है वह अपने पिता अभिषेक के साथ मेला देखने आया था, बच्चे को पहले एटा दिखाया गया था बाद में उसे आगरा मेडिकल काँलेज में भर्ती कराया गया है। परिवार वाले के साथ पुलिस प्रशासन है, जो भी तहरीर मिलेगी उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी।