ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

लोगों ने बताया कि यह घटना जमीनी विवाद के चलते हुई है, जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के छबिलवा निवासी होरी लाल पासी अपने परिवार के साथ मेहनत मजदूरी करके गुजर, बसर करता था वहीं चौराहे के पास अपनी बेटी को मोहदीनपुर गाँव के व्यक्ति से जमीन खरीदवा दिया था।
 
Crime News

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

कौशाम्बी, 15 सितंबर:- कौशाम्बी से इस से वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहाँ एक ही दलित परिवार के तीन लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना का अंजाम देने के बाद युवक के गुमटी मे आग भी लगा दी गई। जिले के सभी थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है। इलाकाई लोगों की माने तो जमीनी विवाद के चलते हुई है यह घटना। संदीपन घाट के पण्डा चौराहा का बताया जा रहा है मामला।

मिली जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के छबिलवा निवासी होरी लाल पासी अपने परिवार के साथ मेहनत मजदूरी करके गुजर, बसर करता था वहीं चौराहे के पास अपनी बेटी को मोहदीनपुर गाँव के व्यक्ति से जमीन खरीदवा दिया था। जिससे बेटी-और दामाद सहज जन सेवा केन्द्र का संचालन करके अपना गुजारा करते थे, बीते रात बदमाशों ने होरी लाल पासी, व उसकी बेटी दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी। इलाक़ाई लोगो की माने तो वही पण्डा चौराहे पर बेशकीमती जमीन को लेकर गांव के ही व्यक्ति से विवाद बताया जा रहा था। जिसका मामला भी कई बार प्रशासनिक अमले के संज्ञान में है।