यूपी में एक साल में सड़क हादसों में 23 हजार लोगों की मौत होती है

यूपी में एक साल में सड़क हादसों में 23 हजार लोगों की मौत होती है
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
लखनऊ, 31 जुलाई।
यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह गोमतीनगर स्थित सीएमएस स्कूल ऑडिटोरियम में सड़क सुरक्षा पखवाड़े के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
दया शंकर सिंह ने कहा कि परिवहन मंत्री रहने के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि परिवहन विभाग का सबसे बड़ा काम सड़क सुरक्षा है, लेकिन हम इस काम को कम प्राथमिकता में रखते हैं।
मंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को हर हाल में रोकना होगा। हर हाल में आंकड़े कम से कम 50 फीसदी कम करने होंगे।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि सड़क सुरक्षा उपायों को लागू करने और नियमों का पालन कराने के लिए अभियान चलाया जाए।
सीएमएस स्कूल की संस्थापक श्रीमती भारती गांधी ने अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों को संबोधित किया और उनसे सड़क सुरक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया।
बोलने वाले अन्य लोगों में अजय कुमार पटेल - एडीसीपी ट्रैफिक, आशीष कुमार श्रीवास्तव - डीसीपी ट्रैफिक भी शामिल थे।
इस अवसर पर पुष्पसेन सत्यार्थी, एटीसी रोड सेफ्टी, आशीष कुमार श्रीवास्तव, डीसीपी ट्रैफिक, आर.पी. डीटीसी जोन लखनऊ, आरटीओ ई संदीप कुमार पंकज भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर परिवहन विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिये गये। इसके अलावा दुर्घटनाओं के दौरान लोगों की मदद करने वाले अच्छे लोगों को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। गणेश वंदना का संचालन राष्ट्रीय कथक संस्थान की छात्रा तनुजा ओली सनवाल ने किया।
नृत्य प्रस्तुति एवं शिव स्तुति श्रेया श्रीवास्तव द्वारा दी गई। नॉर्बर्ट मैसी म्यूजिक एंड डांस इंस्टीट्यूट की ओर से म्यूजिकल बैंड परफॉर्मेंस दी गई। नुक्कड़ नाटक एपीएस अकादमी के छात्रों अनुश्री, मयूरी, आर्यन, किंजल, आशी, समीर, दीपिका और जानवी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों में गुंजीत कालरा, एमडी- एसएएस हुंडई, सुनील कालरा, निदेशक एसएएस हुंडई, मुरलीधर आहूजा, एमडी रॉयल कैफे, श्रीमती शामिल थे।
कार्यक्रम में कनक लता राजपूत, डायरेक्टर शील्ड डिफेंस कॉलेज, शिवांश श्रीवास्तव, डायरेक्टर प्लांटेशन भी मौजूद रहे।
धन्यवाद ज्ञापन आरटीओ लखनऊ श्री आर.पी.द्विवेदी द्वारा दिया गया।