जय नारायण पी जी कॉलेज में विधिक सहायता केंद्र तथा NSS के तत्वाधान में किया गया एक दिवसीय शिविर का आयोजन

इस शिविर का उद्देश्य छात्रों, जनसामान्य को मतदाता जागरूकता तथा आपदा राहत से जागरूक करना था। इस शिविर में मुख्य अतिथि विरेंद्र दुवे (कोऑर्डिनेटर, एस डी आर एफ), प्रोफेसर विनोद चंद्रा (उप प्राचार्य), डा अशुमाली शर्मा (पूर्व एस एल ओ), डॉ सुनीता राठौर (लीगल एड क्लीनिक चेयरपर्सन, एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी), डॉ बलवंत सिंह तथा बड़ी मात्रा में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, विधिक सहायता केंद्र के सदस्य सम्मिलित हुए।
 
लखनऊ

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ, 21 जनवरी:- आज दिनांक 21 जनवरी 2023 श्री जय नारायण पी जी कॉलेज लखनऊ में विधिक सहायता केंद्र तथा एन एस एस के तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर का उद्देश्य छात्रों, जनसामान्य को मतदाता जागरूकता तथा आपदा राहत से जागरूक करना था। इस शिविर में मुख्य अतिथि विरेंद्र दुवे (कोऑर्डिनेटर, एस डी आर एफ), प्रोफेसर विनोद चंद्रा (उप प्राचार्य), डा अशुमाली शर्मा (पूर्व एस एल ओ), डॉ सुनीता राठौर (लीगल एड क्लीनिक चेयरपर्सन, एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी), डॉ बलवंत सिंह तथा बड़ी मात्रा में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, विधिक सहायता केंद्र के सदस्य सम्मिलित हुए। वोटर जागरूकता पर फार्म 6, 7 व अन्य प्रारूप भरना, डेमो के द्वारा ईवीएम मशीन के संचालन, वोट देने की प्रक्रिया, वोटर कार्ड बनवाना इत्यादि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर वीरेन्द्र दुबे व उनकी टीम के द्वारा राहत उपकरणों के माध्यम से बचाव हेतु विभिन्न तरीकों का प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि बचाव हेतु सतर्कता तथा उपलब्ध संसाधनों से जीवन की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, इस जानकारी के माध्यम से आप जीवन रक्षक बनकर आई किसी भी आपदा के लिए तैयार रहते हुए समाज की सहायता के लिए हरदम तत्पर रहें।

महाविद्यालय के उप प्राचार्य महोदय ने छात्रों को उत्साहित करते हुए उन्हें बताया की मात्र किसी नाम से वोट नहीं दिया जाता बल्कि किसी व्यक्ति के समाज के प्रति योगदान तथा समर्पण तथा राष्ट्रप्रेम की भावना एक बहुत बड़ा आधार होती है, चुनाव का तात्पर्य आप कैसी सरकार चाहते हैं, अपना बहुमूल्य वोट अवश्य और उचित निर्णय से दें। लीगल एड क्लीनिक की चेयरपर्सन/एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनीता राठौर के द्वारा उनकी टीम के साथ कार्यक्रम का संचालन किया गया, उन्होंने छात्रों से इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को मतदान से संबंधित जानकारी को साझा करने की अपील की गई। छात्रों के द्वारा पोस्टर तथा भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया गया। इस कार्यक्रम में लीगल एड क्लीनिक सदस्य आकाश त्रिवेदी (अध्यक्ष), यश पांडेय, आदर्श, व्यापक तिवारी 'अभिषेक', साधना मिश्रा, राजीव शर्मा, अनस अंसारी, हिना विश्वकर्मा, राहुल, गजरीन एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना के स्वयंसेवक करन यादव, अमृता पांडे, पवन उपाध्याय, पीयूष मिश्रा इत्यादि को विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उक्त जागरूकता शिविर में बहुतायत में शिक्षकगण तथा विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।