युवती को बंधक बनाकर लूटने के मामले में चौकी इंचार्ज और हेड कांस्टेबल निलम्बित

राजधानी में बालागंज गोशाला रोड पर सोमवार देर शाम निजी कंपनी कर्मी की बेटी को बंधक बनाकर लूटपाट के मामले में आम्रपाली चौकी प्रभारी रमापति सिंह और हेड कांस्टेबल प्रदीप को निलंबित कर दिया गया है। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

युवती को बंधक बनाकर लूटने के मामले में चौकी इंचार्ज और हेड कांस्टेबल निलम्बित

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 29 दिसम्बर।

राजधानी में बालागंज गोशाला रोड पर सोमवार देर शाम निजी कंपनी कर्मी की बेटी को बंधक बनाकर लूटपाट के मामले में आम्रपाली चौकी प्रभारी रमापति सिंह और हेड कांस्टेबल प्रदीप को निलंबित कर दिया गया है। 

दूसरी तरफ, बदमाशों की पुलिस टीम ने फुटेज के आधार पर पहचान कर ली है, और कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोशाला रोड पर केदार विहार में रहने वाले सोमेश सेठ की बेटी शिखा को असलहों के बल पर घर के अंदर बंधक बनाकर दो बदमाशों ने सोमवार देर शाम लूटपाट की थी। 

बदमाश बाउंड्रीवाल फांदकर अंदर लान में घुसे और दरवाजे का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए। इसके बाद कमरे में पढ़ रही शिखा को असलहे के बल पर बंधक बना लिया। 

बदमाशों ने चाभी लेकर अलमारी खोली, फिर लाकर तोड़ा। उन लोगों ने लगभग तीन लाख के जेवर और नकदी लूट लिया। 

बताया गया कि बदमाश बाइक से पहुंचे थे और वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। पीड़ित के तहरीर देने पर चौकी प्रभारी आम्रपाली रमापति सिंह और हेड कांस्टेबल प्रदीप ने उन्हें टरका दिया था। 

एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि लूटकांड में लापरवाही बरतने और पीड़ित की सुनवाई न करने पर चौकी प्रभारी और हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी और माल बरामदगी कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।