बेटा नहीं होने पर दिया तीन तलाक,दुसरी शादी रचाने के बाद मामला दर्ज़

निशातगंज निवासी महिला के मुताबिक दस जनवरी 2002 में उसकी शादी बहराइच जरवल रोड निवासी मो. निजाम से हुई थी।
 
global bharat news

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क 

लखनऊ,6 मई 2022। उत्तर प्रदेश की राजधानी में तीन तलाक का मामला सामने आया है।  लखनऊ में  बेटा ना होने की वजह से युवक ने पहली पत्नी को तीन तलाक देकर दूसरी से शादी रचा ली है और इसके बाद वह विदेश जाने की फिराक में था तभी न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगे की छानबीन शुरू कर दी।

निशातगंज निवासी महिला के मुताबिक 10 जनवरी 2002 में उसकी शादी बहराइच जरवल रोड निवासी मोहम्मद निजाम से हुई थी निकाह के वक्त हैसियत के मुताबिक दहेज दहेज दिया गया लेकिन बाद में लड़के द्वारा दहेज की मांग की जाने लगी जिसे देने में असमर्थता जताई गई तो वह बेटा ना होने का आरोप लगाकर तीन तलाक दे दिया और दूसरी शादी रचा ली इस मामले को लेकर जब पीटता थाने पहुंची तो उसे भगा दिया गया जिसके बाद उसने कोर्ट का सहारा लिया और कोर्ट के आदेश के बाद अब मामला दर्ज कर लिया गया है।

पीड़िता ने बताया कि उसके ससुराल से दहेज में बाइक,2 लाख रुपये नगद और एक मकान का बैनामा कराने की जिद की जा रही थी। महिला के परिवार की स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए इसलिए जब उसने देने में अक्षमता जताई तो उसे तलाक दे दिया गया और दूसरी शादी रचा कर उसका पति विदेश भागने की फिराक में था मामले को लेकर कई बार शिकायत की गई लेकिन जब पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया तो आखिरकार उसने कोर्ट का सहारा लिया और कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की छानबीन शुरू कर दी गई