लखनऊ के डालीबाग स्थित बहुखंडी मंत्री आवास पर स्थित विधायक के फ्लैट में आग लगी।

12वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में विधायक सौरभ सिंह 'सोनू', उनके भाई व तीन दोस्त भीतर फंस गए। किसी तरह दमकलकर्मी दरवाजा तोड़कर फ्लैट में घुसे और चारों लोगाें को बाहर निकाला। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

लखनऊ के डालीबाग स्थित बहुखंडी मंत्री आवास पर स्थित विधायक के फ्लैट में आग लगी।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 2 अप्रैल।

12वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में विधायक सौरभ सिंह 'सोनू', उनके भाई व तीन दोस्त भीतर फंस गए। किसी तरह दमकलकर्मी दरवाजा तोड़कर फ्लैट में घुसे और चारों लोगाें को बाहर निकाला। 

धुएं की वजह से चारों लोगों की हालात बिगड़ सी गई थी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने लपटों पर काबू पा लिया। शुरूआती जांच में सामने आया है कि एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।

इमारत की 12वीं मंजिल पर लखीमपुर खीरी की कास्ता विधानसभा सीट से विधायक सौरभ सिंह सोनू का 1204 फ्लैट नंबर एलॉट है। फ्लैट पर शुक्रवार रात विधायक के भाई गौरव सिंह व उनके दोस्त अभय, अतुल व विवेक श्रीवास्तव मौजूद थे।

ये चारों फ्लैट के एक ही कमरे में सो रहे थे। सुबह करीब छह बजे अचानक सभी का दम घुटने लगा। नींद खुली तो देखा कि कमरे में धुआं ही धुआं था। किसी तरह से कमरे से बाहर आए, जहां ड्राइंग रूम से लपटें निकल रही थीं।

सभी ने मिलकर किसी तरह से खिड़की का शीशा तोड़ा। दमकल का सूचना दी। चंद मिनट में दमकलकर्मी पहुंचे। फ्लैट का दरवाजा तोड़ा और सभी लोगों को बाहर निकाला।

दमकल के अफसराें ने बताया कि ड्राइंग रूम में आग लगी थी। इसलिए मुख्य गेट भी चपेट में आ गया था। जब वहां फंसे लोग मुख्य गेट तक पहुंचकर बाहर निकलने का प्रयास करने लगे तो आग की चपेट में आ गए। 

इसके बाद वापस दूसरे कमरे में गए। दूसरी खिड़की का दरवाजा तोड़ा। इससे कुछ देर तक राहत हुई। दमघोंटू धुएं से बचना मुश्किल लग रहा था। गौरव ने बताया कि गनीमत रही कि समय पर दमकलकर्मी पहुंच गए।

जिस वक्त आग लगी। सभी सो रहे थे। उन लोगों ने बताया कि आग तेजी से फैल ही रही भी कि उन सभी की नींद खुल गई। तत्काल मोबाइल उठाया और कॉल की। 

गौरव व अन्य ने बताया कि धुआं इतना था कि समझ ही नहीं आ रहा था कि वह फ्लैट में कहां पर है। अगल-बगल के फ्लैट में रहने वाले भी लोग बाहर निकल आए थे। उन्होंने भी पुलिस व दमकल को सूचना दे दी थी।

मंगेश कुमार, सीएफओ ने कहा कि अब तक की जांच में सामने आया कि एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जो लोग फंसे थे वह भी सकुशल बाहर निकाल लिए गए।