सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर हमला करने वाले बदमाश अनीस का इनकाउंटर, दो साथी घायल

मुख्य आरोपी अनीस सहित अन्य दो बदमाशों को भी गोली लगी, जिसमें अनीस की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में एक पुलिस अफसर (SO) भी घायल हो गए, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में जो बदमाश गोली लगने से जख्मी हुए हैं, उनके नाम आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू हैं।
 
मुठभेड़

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 22 सितंबर:- सरयू एक्सप्रेस में 29-30 अगस्त की रात एक महिला हेड कांस्टेबल घायल अवस्था में मिली थी, वह ट्रेन की बोगी में खून से लथपथ बेसुध हाल में पड़ी थी। पता चला कि महिला सिपाही पर तीन बदमाशों ने हमला किया था, इस बीच, शुक्रवार यानि आज एसटीएफ और अयोध्या पुलिस की एक ज्वाइंट ऑपरेशन में वारदात में शामिल एक बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है, जिसका नाम अनीस है। वहीं, दो अन्य बदमाश घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि अयोध्या के पूरा कलंदर में मुख्य आरोपी अनीस अपने साथियों के साथ देखा गया है। सूचना पर एसटीएफ और अयोध्या पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, वहां पर अनीस अपने तीन साथियों के साथ मौजूद था। पुलिस के देखते ही तीनों बदमाश भागने लगे, अफसरों ने उन्हें रूकने को कहा तो तीनों पुलिस पर फायरिंग करने लगे।

मुख्य आरोपी अनीस सहित अन्य दो बदमाशों को लगी गोली- एक अधिकारी ने बताया कि बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग का जवाब पुलिस को भी देना पड़ा, जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी अनीस सहित अन्य दो बदमाशों को भी गोली लगी, जिसमें अनीस की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में एक पुलिस अफसर (SO) भी घायल हो गए, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में जो बदमाश गोली लगने से जख्मी हुए हैं, उनके नाम आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू हैं, ये दोनों बदमाश अनीस के साथी हैं।

छेड़खानी का विरोध करने पर मारकर किया घायल- बताया जा रहा है कि सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही सफर कर रही थी, इसी दौरान बदमाश अनीस सिपाही से छेड़खानी करने लगा। महिला सिपाही ने इसका विरोध किया और बदमाश को वहीं पटक दिया, इस पर अनीस के दोनों साथी वहां आ गए और महिला सिपाही से भिड़ गए। बताया जा रहा है कि तीनों बदमाशों ने महिला सिपाही का सिर ट्रेन की खिड़की लड़ाकर घायल कर दिया था। वारदात को अंजाम देने के बादतीनों बदमाश फरार हो गए थे। हमले में जख्मी महिला सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।