सूर्या ग्रीन अपार्टमेंट की आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी का वार्षिक चुनाव सम्पन्न।

सूर्या ग्रीन अपार्टमेंट की आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी का वार्षिक चुनाव सम्पन्न।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
लखनऊ, 16 जुलाई।
आज सूर्या ग्रीन आरडब्लूए की के वार्षिक चुनाव में ए० एन० राय को अध्यक्ष, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष, धनंजय तिवारी को महासचिव तथा अमनदीप सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इस आशय की घोषणा करते हुए चुनाव अधिकारी श्री विनय कुमार मिश्र ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में 6 लोग चुने गए, जिनके नाम इस प्रकार हैं- आर० पी० सिंह, संदीप निगम, श्रीमती नीता अग्रवाल, प्रदीप कुमार मिश्रा, संजीव तिवारी, एवं दीपक राम प्रकाश।
आज सामान्य सभा की वार्षिक बैठक में सर्वप्रथम कोषाध्यक्ष अमनदीप सिंह द्वारा वार्षिक आय व्यय प्रस्तुत किया गया, जिसके अनुमोदन के पश्चात् पूर्व निर्धारित एजेंडे के अंतर्गत चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
चुनाव के लिए सर्वप्रथम श्री विनय मिश्रा को सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी मनोनीत किया गया। तत्पश्चात श्री विनय मिश्रा ने पीठासीन अधिकारी के रूप में कार्यवाही प्रारंभ किया।
प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने के बाद उन्होंने जब नामांकन पत्र वितरित करना शुरू किया तो यह प्रस्ताव आया कि पारस्परिक विचार विमर्श से ही पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव कर लिया जाएगा और नामांकन तथा मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इसके बाद सदस्यों ने काफी सघन विचार-विमर्श किया और उसके बाद सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारियों का चुनाव किया गया-
अध्यक्ष- श्री ए० एन० राय
उपाध्यक्ष- श्री प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव
महासचिव- श्री धनंजय तिवारी
कोषाध्यक्ष- श्री अमनदीप सिंह
कार्यकारिणी सदस्य-
ए ब्लॉक:
श्री प्रदीप कुमार मिश्रा
श्रीमती नीता अग्रवाल
बी ब्लॉक:
श्री आर० पी० सिंह
श्री संदीप कुमार निगम
सी ब्लॉक:
श्री संजीव तिवारी
श्री दीपक राम प्रकाश
चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद चुनाव अधिकारी श्री विनय मिश्रा ने सभी सदस्यों के प्रति अनुशासित तरीके से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए आभार व्यक्त किया।
अध्यक्ष श्री ए० एन० राय और महासचिव श्री धनंजय तिवारी ने सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि सूर्या ग्रीन अपार्टमेंट में सभी अपेक्षित सुविधाओं के लिए लगातार प्रयास किये जाएंगे।