अतीक अहमद के अधिवक्ता विजय मिश्र गिरफ्तार।

अतीक के अधिवक्ता विजय मिश्रा के खिलाफ प्रयागराज में अतरसुइया थाने में तीन करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज है, जिसमें वह वांछित चल रहे थे।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

अतीक अहमद के अधिवक्ता विजय मिश्र गिरफ्तार।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 30 जुलाई।

अतीक के अधिवक्ता विजय मिश्रा के खिलाफ प्रयागराज में अतरसुइया थाने में तीन करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज है, जिसमें वह वांछित चल रहे थे।

माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को शनिवार देर रात लखनऊ स्थित होटल हयात लिगेसी के बाहर से प्रयागराज पुलिस ने पकड़ा है। 

विजय पर अतरसुइया थाने में तीन करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज है, जिसमें वह वांछित है। 

विजय के साथ रहे जूनियर अधिवक्ता हिमांशु पांडेय ने अपहरण की आशंका जताते हुए लखनऊ पुलिस को सूचना दी है।

दूसरी तरफ, एसटीएफ सूत्रों के अनुसार, प्रयागराज पुलिस ने लखनऊ एसटीएफ की मदद से वकील को विभूति खंड स्थित होटल के बाहर से पकड़ा है। 

अधिवक्ता हिमांशु पांडेय ने बताया कि रात को वह विजय मिश्रा के साथ विभूति खंड गोमतीनगर में होटल हयात के बाहर मौजूद थे। 

इसी दौरान तीन गाड़ियों से करीब 15 लोग आए और खुद को पुलिस बताते हुए विजय को गाड़ी में बैठा लिया। उन्होंने पूछताछ करनी चाही, लेकिन किसी ने बात नहीं की। उन्होंने आशंका जताई है कि लखनऊ एसटीएफ ने विजय मिश्रा को पकड़ा है। 

हालांकि, यह नहीं बता सके कि वह लखनऊ किस काम से गए थे। अतीक के अधिवक्ता विजय मिश्रा के खिलाफ अतरसुइया थाने में तीन करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज है, जिसमें वह वांछित चल रहे हैं। 

उमेश पाल हत्याकांड में भी पुलिस आरोपी बनाया है। यह भी चर्चा है कि अतीक की बीवी शाइस्ता भी विजय के संपर्क में है। 

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि प्रयागराज पुलिस विजय की तलाश में कई दिन से लखनऊ में डेरा जमाए हुए थी। आरोपी को पकड़ने के लिए लखनऊ एसटीएफ से मदद मांगी गई थी। 

विजय की सटीक लोकेशन मिलने पर उसे दबोच लिया गया। पुलिस आरोपी को प्रयागराज लेकर आ रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।