सावधान!!! आपके वाहन में कोई लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस तो नहीं लगी है !!!

लखनऊ में रहने वाली एक महिला की कार में मैग्नेटिक ट्रैकिंग डिवाइस मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने जांच शुरू की है और डिवाइस बेचने वाले दुकानदार तक पहुंच गई है।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

सावधान!!! आपके वाहन में कोई लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस तो नहीं लगी है !!!

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 29 मार्च।

लखनऊ में रहने वाली एक महिला की कार में मैग्नेटिक ट्रैकिंग डिवाइस मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने जांच शुरू की है और डिवाइस बेचने वाले दुकानदार तक पहुंच गई है।

महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले अनजान युवकों ने घर के बाहर रोका था। महिला के मुताबिक चार-पांच दिन पहले वह अपनी ऑडी कार से जिम जा रही थीं तभी घर के पास तीन-चार युवकों ने उनको रोक लिया और उनके बारे में सवाल-जवाब करने लगे। इसके बाद चले गए। 

युवकों के जाने के बाद महिला कारोबारी को कुछ शक हुआ तो उन्होंने अपनी कार की तलाशी ली। इस दौरान कार के अंदर एक मैग्नेटिक ट्रैकिंग डिवाइस लगी मिली। उन्होंने डिवाइस निकालकर ऑफ किया और एक पुलिस अधिकारी से शिकायत की। 

पुलिस अधिकारी ने उन्हें एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास के पास भेजा। महिला कारोबारी ने एडीसीपी पूर्वी को पूरी बात बताई और उन्हें मैगनेटिक ट्रैकिंग डिवाइस भी सौंपी।

पुलिस ने गोपनीय ढंग से जांच शुरू की तो पता चला कि ट्रैकिंग डिवाइस में एक सिमकार्ड लगा था जो सिर्फ जीपीएस के लिए ही प्रयोग होता है, उससे कॉल नहीं हो सकती है। 

डिवाइस पर एक आईएमईआई नंबर भी मौजूद था। उस नंबर को सर्विलांस पर लगाया तो एक युवती की डिटेल मिली। 

युवती से बातचीत की गई तो उसने बताया कि वह ट्रैकिंग डिवाइस कंपनी में काम करती है और ट्रैकिंग डिवाइस को एक्टिवेट करने का काम करती है। 

इसके बाद युवती की मदद से पुलिस ने लालबाग स्थित दुकानदार का पता लगाया, जिससे डिवाइस खरीदी गई थी।

पुलिस ने जब दुकानदार से पूछताछ की तो उसने बताया कि महिला कारोबारी की कार में लगी डिवाइस कुछ दिन पहले एक युवक ने खरीदी थी। पुलिस उस युवक के बारे में पता लगा रही है। 

अब तक की जांच में पता चला है कि डिवाइस खरीदने वाला युवक राजस्थान का है। हालांकि, पुलिस अभी युवक तक पहुंच नहीं सकी है।

मामले में एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास का कहना है कि शिकायत मिली है। मामला गंभीर है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। अभी इसमें कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।