संत कबीर नगर में बी एस ए कार्यालय के लेखाधिकारी की धनउगाही का ऑडियो वायरल।
संत कबीर नगर में बी एस ए कार्यालय के लेखाधिकारी की धनउगाही का ऑडियो वायरल।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
लखनऊ, 28 जून।
संत कबीर नगर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लेखाधिकारी अभिनय सिंह के भ्रष्टाचार और घूस मांगने का खुलासा होने पर शिक्षकों में आक्रोश हैं।
कुछ दिन पूर्व ही अभिनय सिंह द्वारा वेतन लगाने के लिए एक शिक्षिका से कहा सुनी हुई थी। जिसमें धन उगाही की बात आई तो आडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
मामले की गंभीरता और भ्रष्टाचार को देखते हुए शिक्षक संगठनों द्वारा जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक शिकायत की गई।
अभी कुछ दिन पूर्व ही भ्रष्टाचार की शिकायत पर संत कबीर नगर के जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय में छापा मारा गया था, जिसमें कई महत्वपूर्ण फाइलें गायब मिली थी। इस पर जिलाधिकारी ने जमकर फटकार लगाई थी।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष नवीन त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों से धनउगाही और उनके शोषण के विरुद्ध हमारा संगठन आवाज़ बुलंद करता रहेगा।
उन्होंने पूरे प्रकरण की जानकारी स्थानीय जन प्रतिनिधियों और विभाग के अफसरों को भी देकर कार्यवाही की मांग की है