अमेठी में भाजपा के बूथ अध्यक्ष की लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या।

अमेठी के संग्रामपुर थाने के भिटहरी गांव के पास मंगलवार शाम दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने बाइक से ही जा रहे भाजपा के बूथ अध्यक्ष पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

अमेठी में भाजपा के बूथ अध्यक्ष की लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 19 जुलाई।

अमेठी के संग्रामपुर थाने के भिटहरी गांव के पास मंगलवार शाम दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने बाइक से ही जा रहे भाजपा के बूथ अध्यक्ष पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। 

बूथ अध्यक्ष कुछ समझ पाते उससे पहले ही हमलावरों ने उन्हें पीटकर अधमरा कर दिया और फरार हो गए। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई। 

संग्रामपुर थानाक्षेत्र के धौरहरा निवासी दिनेश सिंह (40) मंगलवार देर शाम बाइक से अपने घर जा रहे थे। भिटहरी के पास उन्हें ओवरटेक कर दो बाइक सवार छह बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। 

जब तक वह कुछ समझ पाते बदमाशों ने ताबड़तोड़ लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दी। इससे वह बाइक समेत गिर गए। 

चीख-पुकार सुन लोगों को आता देख बदमाश भाग निकले। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस व परिजनों को दी। 

बाद में जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दिनेश की मौत हो गई। 

संग्रामपुर के धौरहरा निवासी दिनेश सिंह भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ बूथ अध्यक्ष भी था। 

देर रात तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई। एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।

संग्रामपुर के धौरहरा निवासी दिनेश की मौत के बाद जिला अस्पताल में मौजूद परिजन व ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश ने एक शिकायत की थी। इसके बाद से उनको धमकी मिल रही थी। 

लोगों का कहना था कि न शिकायत करते न हमला होता और न ही मौत होती। मौत से लोगों में आक्रोश में साफ दिख रहा था लेकिन कोई कुछ साफ तौर पर बताने को तैयार नहीं हुआ। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि दिनेश सिंह के भाई सहदेव सिंह की कुछ साल पहले हत्या कर दी गई थी, जिसमें वह गवाह थे। पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है।

संग्रामपुर के धौरहरा निवासी दिनेश सिंह बहुत मिलनसार व्यक्ति थे। उनकी असमय मौत से लोग गमगीन रहे। मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी ने दिनेश के बूथ अध्यक्ष होने की पुष्टि की है। 

पुलिस अधीक्षक डा० इला मारन जी० का कहना है कि धौरहरा गांव निवासी दिनेश सिंह पर बाइक सवार हमलावरों के हमला करने व उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत होने की सूचना मिली है। गांव के साथ अस्पताल में फोर्स तैनात किया गया है। हमलावरों की तलाश में तीन टीम लगी है। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।