शेयर बाजार में मुनाफा की लालच देकर 86 लाख रुपए ऐंठ लिए।

शेयर बाजार में मुनाफा की लालच देकर 86 लाख रुपए ऐंठ लिए।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
लखनऊ, 26 मई।
उन्नाव के दरोबाग में रहने वाले जैन सिद्दीकी के परिवार ने कारोबारी अफजल अब्बास से 86 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने दुबग्गा थाने में पांच पर केस दर्ज कराया है।
दुबग्गा के हरदोई रोड भालचंद्रा के पीछे इसमत कॉलोनी सिकरोरी निवासी अफजल अब्बास व्यापार करते हैं।
अफजल के मुताबिक, उनका परिचय मूलरूप से उन्नाव के दरोबाग में रहने वाले जैन सिद्दीकी से था। जैन सिद्दीकी अपने परिवार के साथ नया गांव, लखनऊ में रहता है।
जैन ने उससे कुछ दिन के लिए दो लाख रुपये उधार मांगे। कहा कि शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने के बाद लौटा देगा। जैन ने कुछ दिन बाद यह रकम लौटा दी।
पूछने पर उसने बताया कि एक करोड़ रुपये निवेश करने पर डेढ़ से दोगुना का मुनाफा होता है।
अफजल के मुताबिक, झांसे में आने के बाद जैन, उसकी बहन जैनब, पत्नी सबीहा मुमताज, पिता रूमी अहमद सिद्दीकी के खाते में 6117803 रुपये खुद के अफजल के और पत्नी के बैंक खाते से भेजा।
इसके अलावा जैन की मां को उसके घर जाकर 4 लाख व 20.82 लाख रुपये कई बार में दिए।
यह सारे रुपये देने के लिए परिचित व रिश्तेदारों से उधार भी लिया था। जैन ने आश्वासन दिया कि जनवरी 2023 तक 86 लाख रुपये लौटा देगा, लेकिन वह मुकर गया।
इंस्पेक्टर दुबग्गा प्रवीण कुमार सिंह के मुताबिक, अफजल की तहरीर पर जैन सिद्दीकी, उसके पिता रुमी अहमद सिद्दीकी, मां नाजो सिद्दीकी, पत्नी सबीहा मुमताज, बहन जैनब सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।