कुवैत की कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 27 बेरोजगारों से 19 लाख रुपए ठग लिए।

लखनऊ में सरोजनीनगर स्थित 'ग्लोबल वीजा सर्विस' नाम की कंपनी ने करीब 19 लाख रुपये ठगने के बाद फर्जी वीजा और टिकट थमाकर आफिस बंद किया और लापता हो गई।
 
ग्लोबल भारत न्यूज
ये हुए ठगी के शिकार
आजमगढ़ निवासी मनीष शर्मा, हरीलाल, सुखरन निषाद, रामदरश चौहान, अजित मौर्य, लखनऊ निवासी एजाज, इंद्रदेव, बिहार निवासी राजू, ओमप्रकाश, बाराबंकी निवासी बीरू भारत, सनी भारत, सुरेंद्र चौहान, कुशीनगर निवासी विशाल प्रजापति, बलिया निवासी दीपक कुमार, शंभुनाथ, मऊ निवासी बृजेश कुमार, सीत कुमार, सुभाष राजभर, सुजीत कुमार, हरेंद्र, मनोज कुमार तिवारी, गोरखपुर निवासी रामबाबू, अरिवंद, हरदोई निवासी अमन खान सहित अन्य लोग शामिल हैं। ठगी का शिकार हुए एजाज ने बताया कि अभी सिर्फ 27 लोगों ने ही शिकायत है। पीड़ितों की संख्या सैकड़ों में है।