विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने शायर मुनव्वर राना के घर पहुंचकर जताया शोक।

प्रमोद तिवारी ने मशहूर शायर स्व. मुनव्वर राना को स्वयं तथा क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा की ओर से मंगलवार को उनके आवास पर पहुंचकर उनकी स्मृति को साझा किया। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने शायर मुनव्वर राना के घर पहुंचकर जताया शोक।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लखनऊ, 18 जनवरी।

प्रमोद तिवारी ने मशहूर शायर स्व. मुनव्वर राना को स्वयं तथा क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा की ओर से मंगलवार को उनके आवास पर पहुंचकर उनकी स्मृति को साझा किया। 

क्षेत्रीय साहित्यकारों व पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से भी राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मुनव्वर राना साहब की यादगार को संजोते हुए लाल कुंआ स्थित उनके आवास पर पहुंचे तथा दिवंगत शायर मुनव्वर राना के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना जताते हुए दुःख की घड़ी में ढांढ़स बंधाया। 

श्री तिवारी ने कहा कि स्व. मुनव्वर राना साहब ने देश व प्रदेश के साथ उनके गृह जनपद प्रतापगढ़ में भी आयोजित हुए कई सम्मेलनों व मुशायरों में कलम के जरिए सच को मजबूत आवाज दी। 

उन्होने कहा कि स्व. मुनव्वर राना के जाने से कलम से मां की बंदगी करने वाला एक जाबांज बेटा सदा सर्वदा के लिए चला गया। 

श्री तिवारी ने मुनव्वर राना के साथ अपनी निजी याद को संजोते हुए कहा कि वह स्वयं हमेशा मुनव्वर राना साहब को सुननें के लिए मौका ढूंढते रहते थे। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि दिवंगत मुनव्वर राना की आवाज में सच्चाई का अक्श था। 

बकौल प्रमोद तिवारी मुनव्वर राना ने जो सच लगा वह बिना अंजाम की परवाह किये कह दिया। उन्होने कहा कि राना के इंतकाल से अदब की दुनिया का एक शहंशाह हमेशा के लिए चला गया। 

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के साथ मुनव्वर राना को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव ओंकारनाथ सिंह तथा अन्य कई कांग्रेसजनों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

वहीं क्षेत्रीय साहित्यकारों व शायरों को भी मुनव्वर राना के इंतकाल से मंगलवार को गमजदा देखा गया।