पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक की तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश यात्रा 24 फरवरी से।
पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक की तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश यात्रा 24 फरवरी से।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
लखनऊ, 23 फरवरी।
एक आधिकारिक सूचना के अनुसार इस दौरान 25 फरवरी को ‘पद्म भूषण’ सम्मान के लिए मनोनित होने पर राज्यपाल महोदया श्रीमती आनन्दी बेन पटेल श्री राम नाईक को लखनऊ राजभवन में सम्मानित करेंगी।
पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक शनिवार 24 फरवरी की शाम से तीन दिनों के लिए उत्तर प्रदेश आ रहे हैं. इस यात्रा में ‘पद्म भूषण’ सम्मान के लिए मनोनित होने पर 25 फरवरी को राज्यपाल महोदया श्री नाईक को राजभवन में सम्मानित करेंगी, ऐसी जानकारी पूर्व राज्यपाल के कार्यालय से दी गयी।
25 फरवरी को लखनऊ में रामलीला मैदान पर 101 गरीब, अनाथ लड़किओं के ‘बेटी बचाओ’ कार्यक्रम के तहत सामुहिक विवाह संपन्न हो रहे हैं, जिसमें हिस्सा लेने के लिए पूर्व राज्यपाल श्री नाईक उत्तर प्रदेश आ रहे हैं।
इसके अलावा कैफी आजमी अकादमी में महरूम शरीब रुदौली पुरस्कार कार्यक्रम में भी श्री नाईक शामिल होंगे।
श्री नाईक इस यात्रा के दौरान अयोध्या जाकर श्रीरामलला का दर्शन भी करेंगे, ऐसी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है।