‘पद्म भूषण’ हेतु मनोनीत होने पर पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक का लखनऊ राजभवन में सम्मान।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल ने कहा कि पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक का जीवन ‘‘चरैवेति-चरैवेति’’ का उत्कृष्ट उदाहरण है। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

‘पद्म भूषण’ हेतु मनोनीत होने पर पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक का लखनऊ राजभवन में सम्मान।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लखनऊ, 25 फरवरी।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल ने कहा कि पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक का जीवन ‘‘चरैवेति-चरैवेति’’ का उत्कृष्ट उदाहरण है। 

श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि उनके ‘पद्म भूषण’ हेतु मनोनीत किये जाने में उत्तर प्रदेश में उनका योगदान भी महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि श्री राम नाईक ने प्रदेश के राज्यपाल के रूप में 'उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस' तथा 'एक जिला एक उत्पाद' की अवधारणा की शुरुआत कभी भूली नहीं जा सकती। 

इन शब्दों में उत्तर प्रदेश की माननीया राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक जी को ‘पद्म भूषण’ हेतु मनोनीत होने पर समारोहपूर्वक सम्मानित किया।

इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल का अभिनंदन करते हुए मा. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने श्री नाईक को बेबाक नेता और कर्मठ समाजसेवी बताया तथा वरिष्ठ राजनीतिक कार्यकर्ता की भूमिका हेतु उनकी सराहना की। 

उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगियों के उद्धार हेतु श्री नाईक द्वारा किए जाने वाले कार्य तथा एक समर्पित समाज सेवक के रूप में उनके द्वारा किए गए कार्यों की फेहरिस्त लम्बी है। 

श्री राम नाईक की प्रशंसा करते महामहिम राज्यपाल ने कहा कि संसद में 'जन गण मन' और 'वंदे मातरम' गायन, तथा सांसद निधि की शुरुआत श्री नाईक के प्रयासों का ही प्रतिफल है। 

उन्होंने श्री नाईक के संस्मरणों की पुस्तक “चरैवेति-चरैवेति” का विभिन्न भारतीय भाषाओं व विदेशी भाषाओं सहित ब्रेल लिपि में अनुवाद किए जाने की भी प्रशंसा की। 

कार्यक्रम में इस बात का भी उल्लेख हुआ कि “चरैवेति- चरैवेति” का जन्म स्थान राजभवन उत्तर प्रदेश ही रहा।

माननीया राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने वे दिन भी याद किए जब उन्होंने बतौर विधायक कैसे प्रभावी कार्य किया जाए इसका प्रशिक्षण श्री राम नाईक से लिया था।

उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि "मैं पद्मभूषण सम्मान हेतु मनोनीत किये जाने में उत्तर प्रदेश राज्य की भी महत्वपूर्ण भूमिका मानता हूं। सम्पूर्ण जीवन में किए गये सामाजिक कार्य के लिए पद्म भूषण से मनोनीत हुआ हूँ। मेरे सामाजिक कार्यकर्ता के कार्य पर चार चाँद लगाने का काम उत्तर प्रदेश में बतौर राज्यपाल बिताए पाँच वर्षों ने किया है।” 

ऐसा कह कर इस समय बोलते समय पूर्व राज्यपाल जी ने अपने कई कार्यानुभवों को साझा किया। 

उन्होंने केंद्र सरकार में बतौर पेट्रोलियम मंत्री 3.50 करोड़ परिवारों को घरेलू गैस का आवंटन, वीर शहीद की माताओं व पत्नियों को पेट्रोल पंप तथा गैस एजेंसी का आवंटन, लखनऊ कमांड सेंटर में परमवीर चक्र विजेताओं की स्मृति में स्मृतिका की स्थापना, कुष्ठ पीड़ितों के उत्थान व पुनर्वास का कार्य, उनके निर्वाह भत्ता हेतु प्रयास, बॉम्बे, इलाहाबाद, फैजाबाद का मुंबई, प्रयागराज व अयोध्या नामकरण तथा बतौर राज्यपाल उत्तर प्रदेश संवैधानिक जिम्मेदारियों के निर्वहन के बारे में बताया। 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को अपने राजनैतिक जीवन का आदर्श बताते हुए श्री नाईक ने कहा कि उनका लक्ष्य समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा व उत्थान है। लोगों का उनके प्रति स्नेह उनकी पूंजी है।

श्री नाईक ने राजभवन द्वारा सम्मानित किये जाने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान राज्यपाल द्वारा किसी पूर्व राज्यपाल के सम्मान का यह पहला अवसर है। 

उन्होंने राजभवन द्वारा उन्हें सम्मानित किए जाने पर आभार जताते हुए उत्तर प्रदेश को देश के सर्वोत्तम प्रदेश बनने की कामना भी की।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, ने पूर्व राज्यपाल का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि इस सम्मान से राजभवन परिवार को गर्व की अनुभूति हो रही है। 

इस अवसर पर महाराष्ट्र मण्डल के सदस्यगण, विशेष सचिव श्री बी0एन0 सिंह, डॉ0 निशिगंधा नाईक, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ अम्मार रिजवी सहित राजभवन के अधिकारीगण, कार्मिक व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।