सैकड़ा भर लोग जमीन पर कब्जा करने पहुंचे। लगभग आधे वकील की पोशाक में थे। मचा हंगामा, मार-पीट, एफआईआर, गिरफ्तारी।

राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लाला खेड़ा गांव में जमीन पर कब्जा करने एक पक्ष जेसीबी, कई ट्रैक्टर और भारी संख्या में वकील लेकर पहुंच गया। दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो जमकर मारपीट हुई। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

सैकड़ा भर लोग जमीन पर कब्जा करने पहुंचे। लगभग आधे वकील की पोशाक में थे। मचा हंगामा, मार-पीट, एफआईआर, गिरफ्तारी।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लखनऊ, 22 दिसम्बर।

राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लाला खेड़ा गांव में जमीन पर कब्जा करने एक पक्ष जेसीबी, कई ट्रैक्टर और भारी संख्या में वकील लेकर पहुंच गया। दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो जमकर मारपीट हुई। 

पुलिस ने चार लोगों को मौके से गिरफ्तार कर दोनों पक्षों के कुल 70 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है।

लाला खेड़ा के किसान सुभाष चंद्र ने बताया कि गांव में उनकी आठ बीघा पैतृक जमीन है। 

उसी गांव के निवासी अधिवक्ता शोभराज यादव का दावा है कि सुभाष की चाची तपेश्वरी ने आठ बीघा में से चार बीघा जमीन की उनके नाम वसीयत कर दिया है। 

शोभराज बुधवार को जमीन पर साफ-सफाई कराने के लिए जेसीबी और सात-आठ ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे। इसकी जानकारी होते ही सुभाष आठ-दस साथियों के साथ पहुंच गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। शोभराज की तरफ से वकील की ड्रेस में 40-50 लोग थे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुभाष व शोभराज समेत चार लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया। सभी के खिलाफ शांतिभंग की आशंका में कार्रवाई की गई। इसके साथ ही एफआईआर दर्ज की गई। 

सुभाष का कहना है मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसके बावजूद शोभराज जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए।

सुभाष की तहरीर पर शोभराज, रामविलास यादव, प्रदीप, शिवम, रामलखन और 50 अज्ञात पर बलवा व गालीगलौज की धारा में केस दर्ज किया गया। 

वहीं, शोभराज की तहरीर पर विजय यादव, राकेश यादव, विक्रम, प्रेमचंद्र व सुभाष के अलावा 10 अज्ञात पर मारपीट, बलवा, गालीगलौज की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। 

इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी जेल भेजे गए हैं। अन्य की तलाश के साथ ही मामले की जांच की जा रही है।