लखनऊ के विकासनगर में चोरों ने सर्राफा दुकान का शटर काटकर लाखों रुपये का माल उड़ाया।

खदरा निवासी कुलदीप यादव की टेढ़ी पुलिया काशिमी प्लाजा स्थित दुकान से चोर डीवीआर भी उठा ले गए। उन्होंने विकासनगर थाने में दो अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

लखनऊ के विकासनगर में चोरों ने सर्राफा दुकान का शटर काटकर लाखों रुपये का माल उड़ाया।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लखनऊ, 6 फरवरी।

खदरा निवासी कुलदीप यादव की टेढ़ी पुलिया काशिमी प्लाजा स्थित दुकान से चोर डीवीआर भी उठा ले गए। उन्होंने विकासनगर थाने में दो अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया।

खदरा के शिवनगर निवासी कुलदीप कुमार यादव की टेढ़ी पुलिया चौराहा स्थित काशिमी प्लाजा में रीता ज्वेलर्स नाम से दुकान है। 

कुलदीप के मुताबिक रविवार रात आठ बजे वह दुकान बंद करके शादी में गए थे। सोमवार तड़के साढ़े तीन बजे उनके मोबाइल पर दुकान में लगे सेंसर से अलर्ट आया। मगर नेटवर्क की समस्या के चलते वह दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मोबाइल में नहीं देख सके। 

इसकी सूचना उन्होंने कैमरे लगाने वाली कंपनी को दी। कुछ देर बाद कंपनी ने उन्हें दुकान में चोरी होने की बात बताई। चोरों ने बिजली मीटर को बाईपास करके कनेक्शन जोड़ा और फिर शटर काटकर दुकान में दाखिल हो गए।

चोरों ने काउंटर में रखे 20 ग्राम सोने व ढाई किलो चांदी के जेवर चुरा लिया।

पीड़ित के मुताबिक दुकान में सीसीटीवी कैमरों के साथ सेंसर भी लगा है। इसके चलते दुकान में किसी भी तरह की हलचल होने पर मोबाइल पर अलर्ट आ जाता है। इस कारण कारण चोर लॉकर नहीं तोड़ पाए और इतनी ही वारदात को अंजाम देकर भाग निकले।

चोर डीवीआर तो उठा ले गए मगर घटना कंपनी के सर्वर में रिकॉर्ड हो चुकी थी। फुटेज में दो चोर अपना चेहरा ढंके नजर आए। एक चोर सामान बटोर रहा था। दूसरा वहीं खड़ा था।

कुलदीप के मुताबिक उनकी दुकान में नौ साल पहले भी इसी तरह से चोरी हुई थी। तब पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया था। इंस्पेक्टर विकासनगर विपिन सिंह के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।