कासगंज जेल में बंद मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी की निगरानी बढाई गई।

कासगंज जेल में बंद मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी की निगरानी बढाई गई।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
लखनऊ, 21 फरवरी।
चित्रकूट जेल में हुई लापरवाही के बाद डीजी जेल आनन्द कुमार के निर्देश पर कासगंज जेल की निगरानी के लिए एक ड्रोन व पांच बाडी वार्न कैमरे उपलब्ध कराए गए हैं।
अब ड्रोन कैमरे की मदद से कासगंज जेल व उसके आसपास निगरानी की जा रही है और कारागार मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में अधिकारी उस पर नजर बनाए हुए हैं।
कासगंज जेल की जिस हाई सिक्योरिटी बैरक में अब्बास को रखा गया है, उसके बाहर एक बंदी रक्षक को बाडी वार्न कैमरे के साथ मुस्तैद किया गया है। जिससे वहां की हर गतिविधि रिकार्ड हो सके।
जेल अधिकारियों को कैमरे की फीड सुरक्षित रखने के साथ ही मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
कासगंज जेल में ही बंद कुख्यात अपराधी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह की बैरक के बाहर भी बाडी वार्न कैमरे से लैस बंदी रक्षक की ड्यूटी लगाई गई है।
बाडी वार्न कैमरे से लैस एक बंदी रक्षक मुख्य गेट पर तथा दो बंदी रक्षकों को अन्य संवेदनशील स्थानों पर तैनात किए जाने का निर्देश है।
अब्बास की बैरक के आसपास तैनात बंदी रक्षकों की ड्यूटी हर माह नियमित रूप से बदले जाने के साथ ही हर बार नए बंदी रक्षकों को तैनात किए जाने का निर्देश भी दिया गया है। जिससे इस बार कोई गड़बड़ी न हो।
उल्लेखनीय है कि विधायक अब्बास अंसारी के भाई उमर अंसारी ने मुख्य सचिव को एक पत्र लिखकर कासगंज जेल में निरुद्ध अपराधी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह से अब्बास की जान को खतरा जताया था, जिसके बाद से ही कारागार प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था को और पुख्ता करना शुरू कर दिया था।