राष्ट्रस्तरीय पंचायत पार्लियामेंट सफलतापूर्वक सम्पन्न।

इस आनलाइन कार्यक्रम में गत दिवस देश के 21 राज्यों से लगभग 200  सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि और अभियान के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल रहे।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

राष्ट्रस्तरीय पंचायत पार्लियामेंट सफलतापूर्वक सम्पन्न।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 14 अक्टूबर।

इस आनलाइन कार्यक्रम में गत दिवस देश के 21 राज्यों से लगभग 200  सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि और अभियान के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल रहे।

उल्लेखनीय है कि तीसरी सरकार अभियान द्वारा अपने शुभारंभ दिवस (11 अक्टूबर) के अवसर पर इंडिया पंचायत फाउंडेशन के साथ मिल कर ग्राम सभा को प्रभावी बनाने के मुद्दे पर देश के 9 राज्यों में  03 से 09 अक्टूबर 2023 के बीच ‘पंचायत पार्लियामेंट’ का आयोजन किया गया था। 

राज्यस्तरीय आयोजन के बाद बीते 11अक्टूबर 2023, जो कि तीसरी सरकार अभियान का 10वां शुभारम्भ दिवस है, को ऑनलाइन राष्ट्रीय स्तर पर पंचायत पार्लियामेंट का भी आयोजन किया गया। जिसमें देश के 21 राज्यों से लगभग 200  सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि और अभियान के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल रहे।

इसमें मुख्य रूप से ग्राम सभा को प्रभावी बनाने के संदर्भ में राज्यों से प्राप्त सुझावों के  विभिन्न आयामों पर देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख विचारकों द्वारा  प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में तीसरी सरकार अभियान के संस्थापक डॉ.चन्द्रशेखर प्राण द्वारा राज्यस्तरीय पंचायत पार्लियामेंट के प्रमुख सुझावों को प्रस्तुत किया गया । 

इसके बाद इंडिया पंचायत फाउंडेशन के प्रबंध ट्रस्टी श्री अरुण जैन ने चर्चा को आगे बढ़ाते हुए  राज्यों से प्राप्त सुझावों को छः वर्गों में विभाजित करके सम्मानित अतिथि वक्ताओं को मार्गदर्शन हेतु आमंत्रित किया ।

आमंत्रित प्रमुख वक्ताओं में डॉ रश्मि सिंह (कमिश्नर , जम्मू कश्मीर सरकार), डॉ कुँवर शेखर विजेन्द्र ( चांसलर, शोभित विश्वविद्यालय)
डॉ डब्लू आर रेड्डी (पूर्व महानिदेशक, राष्ट्रीय ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज संस्थान, भारत सरकार ), श्री शरद चंद बेहर (पूर्व मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश सरकार ), डॉ महेश चंद्र शर्मा (पूर्व सांसद तथा संपादक, मंथन जर्नल्स) तथा श्री यम विजयानंद (पूर्व सचिव, भारत सरकार) शामिल रहे।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में श्री सुनील कुमार (सचिव, पंचायतीराज, भारत सरकार) द्वारा सभी संदर्भित विषयों व मुद्दों को समेकित किया गया।