लखनऊ में जमीन और निवेश के नाम पर 63 लाख की धोखाधड़ी। 15 के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफ आई आर दर्ज।

'इनफिनिटी वर्ल्ड इन्फ्रावेंचर लिमिटेड' के सीएमडी समेत 15 लोगों के ख़िलाफ़ दर्ज आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने प्लॉट और निवेश के नाम पर पैसा दोगुना करने का झांसा देकर उक्त रकम ऐंठी थी।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

लखनऊ में जमीन और निवेश के नाम पर 63 लाख की धोखाधड़ी। 15 के खिलाफ हजरतगंज में एफ आई आर दर्ज।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 23 सितम्बर।

'इनफिनिटी वर्ल्ड इन्फ्रावेंचर लिमिटेड' के सीएमडी समेत 15 लोगों के ख़िलाफ़ दर्ज आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने प्लॉट और निवेश के नाम पर पैसा दोगुना करने का झांसा देकर उक्त रकम ऐंठी थी।

जौनपुर के वाजिदपुर इलाके में सूर्यकांत गुप्ता रहते हैं। उनके मुताबिक, मामा अशोक कुमार और विनोद कुमार गुप्ता के साथ कंपनी के जॉपलिंग रोड स्थित दफ्तर में संपर्क किया था।

वहां उनकी मुलाकात सीएमडी अभय कुशवाहा और अन्य लोगों से हुई थी। 

बातचीत के बाद पीड़ित ने गोसाईंगंज चौराहे के पास दो प्लॉट और अमेठी के पास एक फार्म हाउस बुक कराया था। साथ ही अक्षय तृतीया स्कीम में 36 माह में दोगुना करने की स्कीम में 63 लाख रुपये कंपनी को दिए थे।

वर्ष 2019 में वह कंपनी के ऑफिस पहुंचा तो वहां ताला पड़ा था। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित ने डीजीपी मुख्यालय में शिकायत की।

आदेश होने पर अब हजरतगंज थाने में सीएमडी अभय कुशवाहा, डायरेक्टर नीलम वर्मा, निखिल कुशवाहा, राजेश पांडेय, आजम सिद्दीकी उर्फ आजम अली, कैशियर रितिका वर्मा उर्फ शिखा, अहसन अहमद, आदित्य कुशवाहा, रागिनी गुप्ता, मोनिका यादव, देवेश यादव, राम जनक मौर्य, आदित्य सिंह, धीरेंद्र गुप्ता और वीरेंद्र गोस्वामी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

एफ आई आर दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।