लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर बवाल।

सोमवार को 'छात्रसंघ बहाली मोर्चा' के बैनर तले विभिन्न छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय के 'छात्रसंघ भवन' पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार हवन पूजन करने की कोशिश की।
 
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर बवाल।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 4 अप्रैल।

सोमवार को 'छात्रसंघ बहाली मोर्चा' के बैनर तले विभिन्न छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय के 'छात्रसंघ भवन' पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार हवन पूजन करने की कोशिश की। 

प्रॉक्टोरियल टीम ने छात्रों को रोक दिया और उनकी हवन सामग्री जब्त कर ली। 

इसके बाद मामला बढ़ गया और कई घंटे तक हंगामा प्रदर्शन होता रहा। विरोध प्रदर्शन के बाद लविवि ने हवन सामग्री और अन्य सामान वापस कर दिया।

हंगामा बढ़ने पर विश्वविद्यालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल बुला लिया गया। करीब तीन से चार घंटे तक धरना प्रदर्शन चलता रहा। 

इस दौरान प्राॅक्टोरियल बोर्ड की छात्रों से तीखी झड़प भी हुई। छात्रों ने हवन सामग्री की जब्ती पर पुलिस में उसकी चोरी की लिखित तहरीर भी दी। 

छात्रों के बढ़ते बवाल पर प्राॅक्टोरियल बोर्ड ने करीब तीन बजे उन्हें हवन सामग्री वापस दे दी। इसके बाद छात्र शांत हुए। 

छात्रों ने कहा कि अब वे 11 अप्रैल को दोबारा हवन पूजन करेंगे। 

धरना प्रदर्शन करने वाले छात्रों में आर्यन मिश्रा, विंध्यवासिनी शुक्ला, विपुल यादव, सिद्धार्थ मिश्रा, प्रिंस कुमार, आकाश अवस्थी, उत्तम मिश्रा, उत्कर्ष, नितिन, शिवाजी, रूपेंद्र, प्रसन्न, ह्रदय, मानस, प्रेम, शैलेंद्र, आयुष, आशुतोष व योगेंद्र आदि मौजूद रहे।

प्रो. राकेश द्विवेदी, चीफ प्रॉक्टर- लखनऊ विश्वविद्यालय, ने कहा कि विश्वविद्यालय में परीक्षाएं चल रही हैं। किसी तरह का अनुशासन न बिगड़े, ये प्राॅक्टोरियल बोर्ड की जिम्मेदारी है। इसलिए बिना अनुमति के छात्रों को कार्यक्रम करने से मना किया गया।