सूर्या ग्रीन, वृन्दावन योजना, लखनऊ में आरडब्ल्यूए सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न।

दिनांक 07/05/2023(रविवार) को पूर्व निर्धारित समय के अनुसार सोसायटी के कामन हाल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता आलोक कुमार सिंह और संचालन महामंत्री धनंजय तिवारी ने किया।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

सूर्या ग्रीन, वृन्दावन योजना, लखनऊ में आरडब्ल्यूए सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न।

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
लखनऊ, 7 मई।

दिनांक 07/05/2023(रविवार) को पूर्व निर्धारित समय के अनुसार सोसायटी के कामन हाल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता आलोक कुमार सिंह और संचालन महामंत्री धनंजय तिवारी ने किया।

उक्त बैठक में उपस्थित सदस्यों के मध्य विचार विमर्श के उपरांत अधोलिखित प्रस्ताव पारित हुए-
१) वर्ष (2022-23) का आय व्यय विवरण-       सदस्यों के मध्य कोषाध्यक्ष अमनदीप सिंह के द्वारा पुष्टि हेतु प्रस्तुत किया गया, जिससे सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया।

२)अपार्टमेंट की समस्या हेतु बिल्डर से अब तक हुई वार्ता की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। इस पर श्री ए एन राय जी के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। उनके द्वारा यह बताया गया की अपार्टमेंट के अधूरे कार्य के प्रति बिल्डर की उदासीनता है । साथ ही बिल्डर अपार्टमेंट से संबंधित किसी भी कार्य को करने में हिला -हवाली करता है ।जिस पर सदस्यों के मध्य विचार के उपरांत यह निर्णय लिया गया की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए अभी बिल्डर से वार्ता जारी रखा जाय।

३) अपार्टमेंट में बड़े गेम जैसे फुटबॉल / क्रिकेट आदि खेलने हेतु निर्णय लिया गया कि

ए) अपार्टमेंट के पीछे निर्मित ग्राउंड में फुटबॉल / क्रिकेट खेलने के लिये अगले एक सप्ताह तक निम्न सदस्यों के द्वारा बच्चों को खेल के मैदान तक जाने के लिये प्रोत्साहित किया जाए-
श्री अरुण अग्रवाल फ्लैट न० 315
,,   जे ॰ के ॰ शर्मा      ,,    ,, 712
,,  सोनल अग्रवाल    ,,   ,,   205
,, प्रदीप   मिश्रा     ,,    ,,    816 

इस कमेटी द्वारा बच्चों को मैदान तक जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

४) वर्ष (2023-24) के लिये कार्यकारिणी चुनाव के सम्बंध में कोई उपयुक्त निर्णय नहीं हो पाया। अतः उक्त के लिये पुनः सामान्य सभा की बैठक आने वाले समय में बुलायी जायेगी।

५) सदस्यों के द्वारा उठाये गये अन्य मुद्दों में
ए) श्री संजीव पांडे जी , श्रीमती सोनल अग्रवाल , श्री महेन्द्र कुमार निगम  के द्वारा अपार्टमेंट में विद्युत fluctuation , पानी टंकी की सफ़ाई ,  अपार्टमेंट साफ़ सफाई, पानी के पम्प चलाने में लापरवाही आदि की समस्या के बारे में अवगत किया जिसको RWA महामंत्री के द्वारा सही करने एवम् सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन सदस्यों को दिया गया ।

अंत में अध्यक्ष जी की अनुमति से सभा का समापन किया गया और महामंत्री द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।