ठगी के मामले में पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ लिपिक गिरफ्तार

बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर 18.40 लाख ठगी करने वाले पीडब्ल्यूडी के बड़े बाबू जितेंद्र कुमार राय को अमीनाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

ठगी के मामले में पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ लिपिक गिरफ्तार

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 25 फरवरी

बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर 18.40 लाख ठगी करने वाले पीडब्ल्यूडी के बड़े बाबू जितेंद्र कुमार राय को अमीनाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

आरोपी के खिलाफ साल भर पहले केस दर्ज किया गया था। मामले में पत्नी व साला भी आरोपी है। बड़े बाबू ने पीडब्ल्यूडी में संविदा पर नौकरी दिलाने व स्थायी करने का झांसा देकर आठ बेरोजगारों से ठगी की थी।

प्रभारी निरीक्षक कृष्ण वीर सिंह ने बताया कि आरोपी जितेंद्र गणेशगंज के गुलाटी पीपल वाले मातादीन का हाता में रहता है और पीडब्ल्यूडी में बतौर वरिष्ठ लिपिक तैनात है। 

जितेन्द्र के खिलाफ कानपुर के खलासी लाइन निवासी गौरव सोनकर, मलिहाबाद के अखिलेश कुमार, बड़ा चांदगंज के मिथिलेश कुमार ने केस दर्ज कराया था। 

आरोप है कि जितेंद्र ने कहा था कि पीडब्ल्यूडी में संविदा पर नौकरी लगवा दूंगा। इसके लिए प्रति व्यक्ति 80 हजार रुपये लगेंगे। कुछ दिन बाद स्थायी करा दूंगा।

पीड़ितों ने परिचितों राहुल सोनकर, विपिन, धीरेंद्र, अजय, अभिषेक, करन, गीता देवी व उमेश को भी जानकारी दी। 

बातचीत के बाद करीब 23 लोगों को नौकरी दिलाने की बात कही गई थी। इनसे रकम लेने के बाद आरोपी जितेंद्र की पत्नी शिव कुमारी व उसके बैंककर्मी साले अशोक कुमार को झंडेवाला पार्क अमीनाबाद में 18.40 लाख रुपये दिए गए थे। लेकिन काम नहीं किया गया था।