होली पर खपाने के लिए कोल्ड स्टोर में महीनों पहले रखा गया सात कुंतल रसगुल्ला और राजभोग जब्त हुआ।

एफएसडीए (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) ने रामस्वरूप कोल्ड स्टोरेज में छापा मारकर यहां करीब पांच माह पहले डंप किया गया सात क्विंटल रसगुल्ला और राजभोग जब्त किया। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

होली पर खपाने के लिए कोल्ड स्टोर में महीनों पहले रखा गया सात कुंतल रसगुल्ला और राजभोग जब्त हुआ।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 7 मार्च।

एफएसडीए (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) ने रामस्वरूप कोल्ड स्टोरेज में छापा मारकर यहां करीब पांच माह पहले डंप किया गया सात क्विंटल रसगुल्ला और राजभोग जब्त किया। 

टीम के मुताबिक करीब पांच लाख रुपये की इस खाद्य सामग्री का भंडारण उन्नाव जनपद के कारोबारी ने होली में खपाने के लिए अक्तूबर व दिसंबर 2022 में कराया था। 

जांच के दौरान 375 किलो रसगुल्ला व 325 किलो राजभोग डंप मिला।

एफएसडीए के सहायक आयुक्त एसपी सिंह ने बताया कि जब्तशुदा नं माल के मालिक उन्नाव के राखी गृह उद्योग के हरिओम गुप्ता को मौके पर तलब किया गया, लेकिन वह नहीं आया। इसलिए इसे कोल्ड स्टोरेज के मैनेजर की अभिरक्षा में दे दिया गया है। कारोबारी की उपस्थिति में इसे नष्ट कराया जाएगा। 

इसके साथ ही एफएसडीए की टीमों ने शहर के 18 अन्य प्रतिष्ठानों से नमूने भरकर जांच के लिए भेजे हैं।

टीम ने रामस्वरूप कोल्ड स्टोरेज से ही करीब छह लाख रुपये का 8.20 क्विंटल एक्सपायर्ड अखरोट भी सील किया है। अखरोट सुभाष मार्ग की फर्म हरद्वारमल ओंकारमल का है।

एफएसडीए ने चकगंजरिया स्थित अमूल डेयरी बनासकाठा प्रा. लि. पर छापा मारकर 14 क्विंटल एक्सपायर्ड काजू व 650 किलो जेली सील किया। सहायक आयुक्त के मुताबिक इसे इस्तेमाल करने के लिए सामान्य सामग्री के साथ रखा गया था। पकड़े जाने पर प्लांट के अधिकारियों ने तर्क दिया कि इसे नष्ट कराने के लिए रखा था।

पुरानी व एक्सपायर्ड खाद्य सामग्री रखने वाले इन लोगों के खिलाफ एफएसडीए टीम खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा-58 के तहत एडीएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराएगी। इसमें दो लाख रुपये तक के दंड का प्रावधान है। 

सील की गई सामग्री को वैज्ञानिक ढंग से एफएसडीए टीम की मौजूदगी में नष्ट कराया जाएगा।