अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव ने कहा....
ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ, 14 अप्रैल:- जेल में बंद माफिया अतीक के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि संविधान की बात करने वाली योगी सरकार का एनकाउंटर असंवैधानिक है, आदित्य यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जिस तरह से काम कर रहे हैं, एक दिन कहीं वही न शिकार हो जाएं। आदित्य यादव ने आगे कहा कि सरकार स्थिर नहीं होती, दूसरी पार्टी की सरकार आते ही योगी आदित्यनाथ ही न खुद बुलडोजर का शिकार न हो जाएं। औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र में चल रहे सहकारी संघ के चुनाव में औरैया पहुंचे शिवपाल के बेटे ने कहा कि सरकार की कार्यवाही गलत है। कोर्ट फांसी देती तो उसका स्वागत है लेकिन एनकाउंटर पूरी असवैधानिक है, बता दें कि आदित्य कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष भी हैं।
यूपी एटीएस ने गुरुवार को अतीक के बेटे असद और गुलाम को किया था ढेर- बता दें कि यूपी एटीएस ने गुरुवार को अतीक के बेटे असद और गुलाम का एनकाउंटर कर दिया। जानकारी के मुताबिक 12 पुलिसकर्मियों की टीम ने दोनों का एनकाउंटर किया, हत्याकांड के बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों के शवों के पास से कई विदेशी हथियार भी बरामद किए, बता दें कि दोनों पर ही पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था।