योगी राज में अब तक 10,933 मुठभेड़ हुई जिसमें 183 कुख्यात अपराधी मारे गए।

अब तक हुई कुल मुठभेड़ के दौरान 23348 अपराधी पकड़े गए हैं। मुकाबले में 13 पुलिसकर्मियों ने भी अपने प्राणों का बलिदान दिया है। जबकि 1443 पुलिसकर्मी घायल हुए। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

योगी राज में अब तक 10,933 मुठभेड़ हुई जिसमें 183 कुख्यात अपराधी मारे गए।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 14 अप्रैल।

अब तक हुई कुल मुठभेड़ के दौरान 23348 अपराधी पकड़े गए हैं। मुकाबले में 13 पुलिसकर्मियों ने भी अपने प्राणों का बलिदान दिया है। जबकि 1443 पुलिसकर्मी घायल हुए। 

अब तक मेरठ जोन में सर्वाधिक 3205 पुलिस मुठभेड़ में 64 अपराधी मारे गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में अपराधियों व माफिया के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला भी जारी है। 

20 मार्च, 2017 से अब तक पुलिस व बदमाशों के बीच हुई 10,933 मुठभेड़ में 183 कुख्यात अपराधी मारे गए हैं।

जबकि पुलिस की गोली लगने से 5,046 बदमाश घायल हुए, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अब तक हुई कुल मुठभेड़ के दौरान 23,348 अपराधी पकड़े गए हैं। 

मुकाबले में 13 पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है। जबकि 1,443 पुलिसकर्मी घायल हुए। अब तक मेरठ जोन में सर्वाधिक 3,205 पुलिस मुठभेड़ में 64 अपराधी मारे गए हैं।

असद की मौत के बाद अतीक के क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है लेकिन उमेश पाल के घर में लोगों का मजमा लगा रहा। 

घर के बाहर पीएसी की टोली मुस्तैद रही और अंदर मीडियाकर्मियों का जमघट लगा रहा। असद के एनकाउंटर की सूचना मिलने पर आस-पास के लोग व रिश्तेदार उमेश की मां व पत्नी से मिलकर बधाई दे रहे थे। 

स्थानीय लोग मुख्यमंत्री योगी का गुणगान करते हुए हत्याकांड में शामिल बचे तीन लोगों का जल्द एनकाउंटर होने की आशा व्यक्त कर रहे हैं।