चोरी की शंका में दरिंदों ने तेरह वर्षीय बालक की जान ले लिया।

चोरी की शंका में दरिंदों ने तेरह वर्षीय बालक की जान ले लिया।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
लखनऊ, 15 मार्च।
लखनऊ के खुशहालगंज में रविवार की शाम 13 वर्षीय इंद्रजीत यादव को गला घोंटकर मार डालने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए रस्सी के सहारे आम के पेड़ से लटका दिया। तीन हत्यारोपित गिरफ्तार।
मोहान रोड पर खुशहालगंज में रहने वाले मजदूर इंदल यादव का बेटा इंद्रजीत यादव रविवार दोपहर दोस्त पवन के साथ साइकिल से घूमने निकला था।
इस बीच दोनों गांव के बाहर एक निर्माणाधीन मकान के पास पहुंचे। मकान का निर्माण सीतापुर के रहने वाले सुरेंद्र करवा रहे थे। जहां, मजदूर रोमियो, राजू यादव और राजेंद्र काम कर रहे थे। इंद्रजीत के पास चूरन वाले 500 के दो नकली नोट थे।
उसने मुट्ठी में दबा रखे थे। मजदूर राजू ने रुपये चोरी के शक में इंद्रजीत को पकड़ा और उससे नोट छीनने लगा। राजेंद्र और रोमियों ने छीना झपटी शुरू कर दी। बच्चे के विरोध पर उसे पीटने लगे। यह देख पवन डरकर भाग गया।
इंद्रजीत ने भागने की कोशिश की तो तीनों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। फिर हाथ से गला दबाकर मार डाला। बच्चे को मृत देख तीनों ने रस्सी ली और आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे ग्रामीण रोशनलाल के बाग में आम के पेड़ से लटका दिया।
इसके बाद वापस आकर मजदूरी करने लगे। करीब घंटे भर बाद ग्रामीणों ने इंद्रजीत का शव रोशनलाल की बाग में आम के पेड़ से फंदे पर लटका देखा।
ग्रामीणों ने फंदे से शव को उतारा। आशंका पर काम कर रहे तीनों मजदूरों से पूछताछ करने लगे। खुद को फंसता देख तीनों भागे।
ग्रामीणों ने दौड़ाकर तीनों को दबोच लिया और पीटने लगे। ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने तीनों मजदूरों को हिरासत में ले लिया गया।
घटनास्थल का फोरेंसिक टीम ने निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। देर रात पुलिस और क्राइम ब्रांच की पूछताछ में तीनों टूट गए और हत्या की बात स्वीकार कर लिया।
एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित रोमियो उन्नाव के अजगैन इनायतपुर, राजेंद्र रावत राजाबाग घोल रसइयां और राजू यादव माल का रहने वाला है।
इंदल ने बताया कि परिवार में पत्नी सुशीला, बेटी सरिता है। बेटा इंद्रजीत पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र था।