मुख्यमंत्री ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अरविन्द कुमार को अपना औद्योगिक सलाहकार बनाया।

अरविन्द कुमार ने लखनऊ में 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' (यूपीजीआइएस-23) का शानदार आयोजन किया, जिसमें 33.52 लाख करोड़ के रिकार्ड निवेश प्रस्ताव आए।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

मुख्यमंत्री ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अरविन्द कुमार को अपना औद्योगिक सलाहकार बनाया।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 30 मार्च।

अरविन्द कुमार ने लखनऊ में 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' (यूपीजीआइएस-23) का शानदार आयोजन किया, जिसमें 33.52 लाख करोड़ के रिकार्ड निवेश प्रस्ताव आए।

अरविंद कुमार पिछले माह 28 फरवरी को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) और अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास की जिम्मेदारी से सेवानिवृत्त हुए थे।

अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक डा. देवेश चतुर्वेदी ने बुधवार को अरविंद कुमार की नियुक्ति से संबंधित आदेश जारी किया। वह 1988 बैच के यूपी काडर के आईएएस रहे हैं। 

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि राज्य के त्वरित अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के लिए मुख्यमंत्री को औद्योगिक क्षेत्र में परामर्श देने के लिए मुख्यमंत्री के सलाहकार (औद्योगिक सेक्टर), के पद पर अरविंद कुमार को तैनाती दी गई है। अरविंद कुमार की तैनाती के लिए यह पद 29 फरवरी 2024 तक के लिए सृजित किया गया है।

अरविंद को सौंपी गई इस अहम जिम्मेदारी को यूपीजीआइईएस-23 में मिले भारी भरकम निवेश प्रस्तावों से जोड़कर देखा जा रहा है। 

जितने बड़े पैमाने पर निवेशकों ने एमओयू किए हैं, उन्हें जमीन पर उतारना किसी चुनौती से कम नहीं है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए अरविंद कुमार का अनुभव काम आएगा।

आईआईडीसी के रूप में देश-विदेश के निवेशकों से उनका सीधा संवाद रहा है। 

उल्लेखनीय है कि विभिन्न क्षेत्रों में मुख्यमंत्री के सलाहकारों में जीएन सिंह, अवनीश कुमार अवस्थी, केवी राजू, डीपी सिंह, मृत्युंजय कुमार, और डा. रहीस सिंह का नाम शामिल है।