मुख्यमंत्री ने गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण प्रयागराज महाकुंभ-2025 से पहले दिसंबर 2024 तक पूरा करने के निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि गंगा एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण से जुड़े किसी भी किसान का मुआवजा लंबित न रहे। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

मुख्यमंत्री ने गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण प्रयागराज महाकुंभ-2025 से पहले दिसंबर 2024 तक पूरा करने के निर्देश दिया।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 15 फरवरी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि गंगा एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण से जुड़े किसी भी किसान का मुआवजा लंबित न रहे। 

आगे यह भी कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे से संबंधित 12 जिलों के जिलाधिकारी स्वयं एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्याें की नियमित समीक्षा करें। 

उन्होंने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य भी इस साल दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के विकास कार्याें की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में निर्माणाधीन एक्सप्रेसवेज तथा निर्मित एवं संचालित एक्सप्रेसवेज में जनसुविधाओं की अवस्थापना को शीर्ष प्राथमिकता दें और एक्सप्रेसवेज के निर्माण कार्याें को तय समय में गुणवत्ता के साथ पूरा करें। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी ध्यान रखें कि कार्यदायी संस्थाओं को कार्य करने में किसी प्रकार की अड़चन न आने पाए।

मुख्यमंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में जनसुविधाओं को विकसित करने व एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शुरू करने के लिए कहा है। 

उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बक्सर, बिहार राज्य से जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है। प्रदेश सरकार इस कार्य में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर रही है। 

बुंदेलखंड लिंक एक्सप्रेसवे के कार्य को भी शीघ्रता से पूरा करने का निर्देश दिया गया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के चित्रकूटधाम से जुड़ जाने से यह क्षेत्र टूरिस्ट हब के साथ व्यावसायिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा।

इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, सलाहकार मुख्यमंत्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल सहित कई अन्य उपस्थित थे।