होटल मालिक ने व्यापारी से 1.41 रुपए ठग लिए।

होटल मालिक ने व्यापारी से 1.41 रुपए ठग लिए।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
लखनऊ, 24 अक्टूबर।
राजधानी में नाका हिंडोला इलाके के एक होटल मालिक ने अपना होटल बेचने के नाम पर एक कारोबारी से 1.41 करोड़ रुपये ठग लिए। रकम वापस मांगने पर आरोपी ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने रविवार को नाका थाने में केस दर्ज कराया है।
तालकटोरा के राजाजीपुरम निवासी कारोबारी पुनीत टंडन ने नाका थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि हजरतगंज के गोखले मार्ग स्थित शालीमार इंपीरियल अपार्टमेंट निवासी सुनील कुमार का नाका में होटल 'पाल अवध' है।
सुनील कुमार ने अपना होटल बेचने की इच्छा जाहिर किया। इसके लिए सुनील ने पुनीत टंडन से बातचीत किया।
सुनील ने बताया था कि 'पिरामल कैपिटल एंड हाउजिंग फाइनेंस लिमिटेड' के पास होटल बंधक है। वह होटल बेचकर मिली रकम से फाइनेंस कंपनी को भुगतान करके दो माह में नो ड्यूज पेपर उनको सौंप देंगे।
सुनील की बातों में आकर पुनीत होटल खरीदने के लिए राजी हो गए। उन्होंने 31 अक्तूबर 2021 को चेक व आरटीजीएस से 1.41 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया।
दो माह के बाद सुनील ने पुनीत को नो ड्यूज के पेपर फाइनेंस कंपनी से लेकर नहीं दिए।
इस बीच पुनीत को किसी श्रोत से पता चला कि सुनील फाइनेंस कंपनी की मदद से होटल नीलाम करने वाले हैं। पुनीत ने इस बारे में सुनील से बात की तो आरोपी सुनील तैश में आ गया और उनको जान से मारने की धमकी दिया।
पीड़ित पुनीत ने डीसीपी सेंट्रल अर्पणा रजत कौशिक से मिलकर इस मामले की शिकायत किया।
डीसीपी के आदेश पर नाका हिंडोला थाने में रविवार को होटल मालिक सुनील कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना दरोगा सुभाष चंद्र यादव ने शुरू कर दिया है।