प्रेमिका से बात करते करते उसको दिखाकर फांसी लगाई: विधायक के घर की घटना का पुलिस ने किया खुलासा।

प्रेमिका से बात करते करते उसको दिखाकर फांसी लगाई। विधायक के घर पर लगाई गई फांसी का पुलिस ने किया खुलासा।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
लखनऊ, 26 सितम्बर।
विधायक के सरकारी फ्लैट में उनके सोशल मीडिया टीम प्रतिनिधि श्रेष्ठ तिवारी ने आत्महत्या के पहले प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात की थी, और उसको बताया था कि वह क्या करने जा रहा है। बेचारी दौड़ी गई, लेकिन.......
पुलिस का कहना है कि वीडियो काल के दौरान दोनों में विवाद हुआ और उसने वीडियो कॉल पर ही गले में फंदा डालकर कहा था कि आत्महत्या करने जा रहा है।
प्रेमिका भागी भागी फ्लैट पर पहुंची, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। श्रेष्ठ के भाई ने उसकी प्रेमिका के ही खिलाफ तहरीर भी दी है।
बीकेटी से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला का हजरतगंज स्थित विधायक निवास में 804 नंबर सरकारी फ्लैट है।
मूलरूप से बाराबंकी हैदरगढ़ निवासी श्रेष्ठ तिवारी, जो वर्तमान में चिनहट में रहता था, उनके सोशल मीडिया का पूरा काम देखता था। वह ज्यादातर विधायक के सरकारी फ्लैट में ही रहता था।
रविवार रात को वह फ्लैट पर अकेला था। इसी दौरान उसने फांसी लगा ली थी। देर रात पुलिस, परिजन और विधायक समेत अन्य लोग घटनास्थल पहुंचे थे।
पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था। श्रेष्ठ के भाई सौरभ तिवारी ने उसकी प्रेमिका के खिलाफ तहरीर दे दी है।
पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच की जा रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार को दिन के वक्त श्रेष्ठ विधायक के ही साथ था। शाम साढ़े चार बजे वह बीकेटी से निकलकर फ्लैट पर पहुंचा। शाम को उसका प्रेमिका से किसी बात पर विवाद हुआ।
श्रेष्ठ ने उससे वीडियो कॉल पर बात की और विवाद बढ़ने पर आत्महत्या की बात कही। फिर उसका मोबाइल बंद हो गया।
श्रेष्ठ के गले में फंदा देख युवती डर गई थी और रात में ही 8 से 8:30 बजे के बीच विधायक निवास पहुंची। काफी देर तक खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो कुछ परिचितों को बुलाया। करीब तीन घंटे बाद पुलिस व अन्य लोगों को जानकारी दी गई।
इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया। इस दौरान युवती भी वहीं थी। श्रेष्ठ को फंदे पर लटका देख वह बेहोश हो गई। युवती के काफी देर तक वहां घूमते रहने की पुष्टि पड़ोस में रहने वाले लोगों ने भी की।
परिजनों के अनुसार, शाम साढ़े सात बजे श्रेष्ठ की कॉल आई थी। उसने कहा था कि तबीयत खराब है। इसके बाद भाई सौरभ ने उसे रात 8:04 बजे कॉल किया। घंटी गई, लेकिन कॉल कट कर दी गई। फिर तुरंत मोबाइल बंद भी हो गया।
आशंका है कि श्रेष्ठ ने आठ से नौ बजे के बीच ही फांसी लगाई थी। उसकी मौत की खबर परिजनों को रात करीब एक बजे मिली थी।
सौरभ ने तहरीर में लिखा है कि श्रेष्ठ का युवती से प्रेम प्रसंग था। उस रात दोनों का विवाद हो गया था। आगे लिखा है कि युवती द्वारा प्रताड़ना के चलते उसके भाई ने खुदकुशी कर ली है। पुलिस श्रेष्ठ के दोनों मोबाइल कब्जे में लेकर कॉल डिटेल खंगाल रही है।
लखनऊ के 'बख्शी का तालाब' से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला का कहना है कि
श्रेष्ठ मेरे साथ चार साल से काम कर रहा था। बहुत होनहार लड़का था। रात करीब पौने बारह बजे घटना की सूचना पर मैं फ्लैट पर पहुंचा। उस दौरान पुलिस मौजूद थी।
उन्होंने कहा कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई हो, जिससे खुदकुशी की वजह पता चलने के साथ जिम्मेदार पर कार्रवाई हो सके। मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं।