भीषण गर्मी से बेहाल बेचारा चोर एसी और पंखा चलाकर सो गया।
पड़ोसियों ने मकान मालिक को सूचित किया और चोर को गहरी निद्रा की स्थिति में ही पकड़ लिया गया। सभी ने मिलकर चोर की कायदे से धुनाई किया। उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
भीषण गर्मी से बेहाल बेचारा चोर एसी और पंखा चलाकर सो गया।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
लखनऊ, 3 जून।
पड़ोसियों ने मकान मालिक को सूचित किया और चोर को गहरी निद्रा की स्थिति में ही पकड़ लिया गया। सभी ने मिलकर चोर की कायदे से धुनाई किया। उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर सेक्टर 20 में डॉ. सुनील पांडेय के घर रविवार तड़के ताला तोड़कर घुसे चोर ने बर्तन समेत अन्य सामान समेटा। उसे एक बोरी में रखा। इसके बाद एसी और पंखा चलाकर वहीं सो गया। पड़ोसियों की सूचना पर सुबह नौ बजे पुलिस और डॉक्टर पहुंचे और चोर को रंगे हाथ धर दबोचा।
डॉक्टर और पड़ोसियों ने चोर की जमकर पिटाई किया।
गाजीपुर थाने के इंस्पेक्टर विकास राय के मुताबिक, गिरफ्तार चोर मुसद्दीपुर का रहने वाला कपिल कश्यप है।
डॉ. सुनील पांडेय का एक मकान इंदिरानगर सेक्टर 10 में है। वह परिवार के साथ किसी अन्य मकान में रहते हैं। यह मकान बंद रहता है। कभी-कभार यहां आते हैं। उनकी कुछ गृहस्थी और फर्नीचर यहां रखा है।