एसटीएफ ने सॉल्वर गिरोह के सदस्यों व अभ्यर्थियों समेत कुल 30 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।

ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व समाज कल्याण पर्यवेक्षक की भर्ती परीक्षा के में सॉल्वर गिरोह ने अभ्यर्थियों से लाखों रुपये ऐंठकर परीक्षा में सेंध लगाने का प्रयास किया। इनमें गाजियाबाद की एक युवती भी शामिल थी।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

एसटीएफ ने सॉल्वर गिरोह के सदस्यों व अभ्यर्थियों समेत कुल 30 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 28 जून।

ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व समाज कल्याण पर्यवेक्षक की भर्ती परीक्षा के में सॉल्वर गिरोह ने अभ्यर्थियों से लाखों रुपये ऐंठकर परीक्षा में सेंध लगाने का प्रयास किया। इनमें गाजियाबाद की एक युवती भी शामिल थी।

एसटीएफ की टीमों ने लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, प्रयागराज, अलीगढ़, कानपुर, गोरखपुर, आगरा व बस्ती से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

इससे पूर्व सोमवार को एसटीएफ ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब तक कुल 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सॉल्वर गिरोह के कई सक्रिय सदस्यों की तलाश की जा रही है।

एसटीएफ ने मंगलवार को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से छह सॉल्वर को गिरफ्तार किया। 

इनमें सॉल्वर बिहार निवासी कैलाश प्रसाद को पकड़ा, जो गाेरखपुर निवासी अभ्यर्थी प्रवीण कुमार के स्थान पर राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में परीक्षा दे रहा था। 

उसने सोमवार को प्रथम पाली में गोरखपुर निवासी सौरभ यादव के स्थान पर रामभरोसे मैकूलाल इंटर कॉलेज में तथा द्वितीय पाली में गोरखपुर निवासी राकेश कुमार सिंह के स्थान पर राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में परीक्षा देने की बात स्वीकार की है। 

इसके अलावा, गोरखपुर निवासी सॉल्वर हरि किशन, बिहार निवासी साहिल कुमार, धीरज कुमार व सोहन भारती यादव तथा बिहार निवासी पुष्पक कुमार दास को गिरफ्तार किया है।

गौतमबुद्धनगर से तीन आरोपी पकड़े गए हैं। इनमें मथुरा निवासी सॉल्वर पवन पाठक उर्फ पंकज शर्मा ने पूछताछ में बताया कि उसका दोस्त सौरभ यूपी पुलिस में आरक्षी है

सौरभ के भाई विशाल तोमर के साथ उसने कानपुर से बीटेक किया था, जो वर्तमान में बिजली विभाग में एसडीओ है और जेवर में तैनात है। 

पवन ने बताया कि एसडीओ विशाल तोमर के माध्यम से उसकी मुलाकात अमरोहा निवासी निरंकार से हुई थी, जो प्रतियोगी परीक्षा में सॉल्वर बैठाने का काम करता है। निरंकार ने ही उसे परीक्षार्थी अमरोहा निवासी प्रदीप सागर के स्थान पर परीक्षा देने भेजा था। 

इसके अलावा हापुड़ निवासी सॉल्वर सचिन कुमार व मथुरा निवासी अजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। 

गाजियाबाद से आगरा निवासी कृष्ण वीर तथा बिहार निवासी मनीष को पकड़ा गया है। गाजियाबाद से सॉल्वर अलीगढ़ निवासी प्रिया को भी पकड़ा गया, जो आगरा निवासी स्वाति के स्थान पर परीक्षा देने आई थी। 

मेरठ से बिजनाैर निवासी गौरव कुमार को, प्रयागराज से बिहार निवासी नीतिश यादव, कानपुर से प्रयागराज निवासी सोमनाथ पटेल, आगरा से पांच आरोपियों अभ्यर्थी पवन कुमार, सॉल्वर उदय नारायण शाह, सॉल्वर विशाल कुमार व मोहन सिंह तथा दलाल विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है। 

अलीगढ़ से समरेश कुमार सारथी को गिरफ्तार किया गया। वहीं, गोरखपुर से सात सॉल्वर पवन कुमार, मुकेश कुमार, अंकित राज, रोशन कुमार उर्फ अविनाश, मनोज कुमार, रजनीश कुमार व सत्यम कुमार पकड़े गए। बस्ती से दो सॉल्वर प्रकाश कुमार व मिथिलेश कुमार पकड़े गए।