हड़ताली चालकों ने गैर हड़ताली चालकों को पीटा और उनके वाहनों में तोड़फोड़ किया।

लखनऊ के आशियाना इसके में पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। मामले में चार नामजद व आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

हड़ताली चालकों ने गैर हड़ताली चालकों को पीटा और उनके वाहनों में तोड़फोड़ किया।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लखनऊ, 3 जनवरी।

लखनऊ के आशियाना इसके में पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। मामले में चार नामजद व आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हड़ताल में शामिल नहीं हुए ऑटो व प्राइवेट बस चालकों को मंगलवार शाम आशियाना इलाके में हड़ताली चालकों ने पीट दिया। उनके वाहनों में तोड़फोड़ भी की। 

आशियाना में सालेहनगर तिराहे के पास मंगलवार शाम एक दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारी चालक लाठी-डंडे लेकर जमा हो गए। 

ये लोग ऑटो व प्राइवेट बसें रोक-रोककर सवारियां उतारकर चालकों पर हड़ताल में शामिल होने का दबाव डालने लगे। ऑटो व बस चालकों के विरोध करने पर उनकी पिटाई कर वाहनों में तोड़फोड़ भी करने लगे। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।

सूचना पर आशियाना की किला चौकी प्रभारी विपिन कुमार पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और आशियाना निवासी चालक संतोष कुमार, राजू, विनय रावत व अमेठी निवासी मोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। 

चौकी प्रभारी ने इन चारों के साथ ही आठ अज्ञात के खिलाफ आशियाना थाने में सात सीएल एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।

किला चौकी प्रभारी विपिन कुमार के मुताबिक आंदोलनकारी चालकों के हंगामे की सूचना पर जब वह पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे तो पहले समझाने का प्रयास किया। मगर चालक उग्र होकर पुलिस टीम के साथ हाथापाई करने लगे। पुलिस के सामने ही वाहनों में तोड़फोड़ करने लगे। तब थाने पर सूचना दी। जिसके बाद आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे और किसी तरह स्थिति को संभाला।