UP STF द्वारा PET परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस का प्रयोग करने वाले 10 मुन्नाभाई एवं सॉल्वर गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिले के पकड़ा गया दीपक कुमार पटेल है पूरे सॉल्वर गिरोह का सरगना, कांधरपुर का मुन्ना भाई भी गिरफ्तार
 
Global bharat solver Gang PET exam Pratapgarh

लखनऊ: यूपी पीईटी परीक्षा में एसटीएफ ने 10 मुन्ना भाइयों और सॉल्वर को ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा है. सभी आरोपी अलग-अलग जिलों से पकड़े गये हैं. पकड़े गये लोगों में गिरोह के सरगना, परीक्षा कक्ष निरीक्षक, साल्वर भी शामिल है।

पुलिस ने जिन मुन्नाभाई और सॉल्वरों को पकड़ा है उनकी पहचान सुजीत कुमार पुत्र श्याम बहादुर, पंकज कुमार मौर्य पुत्र राम लखन मौर्य, जितेंद्र कुमार वर्मा पुत्र रमेश कुमार वर्मा, दीपक कुमार पटेल पुत्र जीतलाल पटेल, अजय कुमार पटेल उर्फ गाना पुत्र रामेश्वर प्रसाद के रूप में की गई है। बता दें कि ये छापेमारी अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर की गई है। छापेमारी वाराणसी, उन्नाव, बांदा, प्रतापगढ़ और प्रयागराज के परीक्षा केंद्रों पर की गई। जानकारी के मुताबिक आरोपी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ब्लूटूथ की मदद से परीक्षा दे रहे थे। 

पकड़े गए मुन्नाभाई और सॉल्वर

1. सुजीत कुमार पुत्र श्याम बहादुर 
Roll No 00445447
Reg No 30304816988
परीक्षा केंद्र - माउंट लिटेरा जी स्कूल उन्नाव
2. पंकज कुमार मौर्य पुत्र राम लखन मौर्य 
Roll No 00034181
Reg No 30323819569
परीक्षा केंद्र - भगवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज, चिल्ला रोड, बाँदा
3. जितेंद्र कुमार वर्मा पुत्र रमेश कुमार वर्मा 
Roll No 00715239
Reg No 30317886367
परीक्षा केंद्र - सुधाकर महिला इण्टर कॉलेज, खजुरी पाण्डेयपुर, वाराणसी
4. दीपक कुमार पटेल पुत्र जीतलाल पटेल (गैंग सरगना) निवासी मण्ड़ल भसऊ, कोराही, प्रतापगढ़ (पूरे गिरोह का सरगना) 
5. अजय कुमार पटेल उर्फ गामा पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी जगदीशपुर मेदी सौराव प्रयागराज

6- अनुराग और सलिकग्राम परीक्षा केंद्र आयशा सिद्दीकी कानपुर से गिरफ्तार किया गया है।

7- रविंद्र सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह (सॉल्वर) निवासी अंडपायनी रायपुर को परीक्षा केंद्र भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज , सूरजपुर गौतम बुद्ध नगर से गिरफ्तार किया गया है।

(8) उदयवीर सिंह पुत्र लाल सिंह नानकपुर मथुरा (वास्तविक अभ्यर्थी)

(9) विनय कुमार पटेल उमरहा चौबेपुर वाराणसी(कक्ष  निरीक्षक)

(10)- दिलीप कुमार वर्मा पुत्र सूरज कुमार वर्मा निवासी दयाल का पुरवा कांधरपुर थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़(अभ्यर्थी)