केंद्रीय मंत्री के घर मे युवक की गोली मारकर हत्या,मचा हड़कम्प

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
लखनऊ, 1 अगस्त।
मौके पर विकास की लाइसेंसी पिस्टल मिली है। पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
घटना ठाकुरगंज के बेगरिया गांव में सुबह की बताई जा रही है।
डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि विनय श्रीवास्तव को गोली लगी है। सिर में चोट के निशान हैं।
सूचना मिली है कि घर में छह लोग आये थे। रात में साथ में खाना खाया था। मौके पर पिस्टल मिली है। पिस्टल विकास किशोर की बताई जा रही है।
डीसीपी ने कहा कि सारी जांच की जाएगी। सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। इसकी फुटेज निकाली जा रही है। फोरेंसिक टीम भी जांच में लगी है। मृतक के परिजनों ने तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर एफआईआर लिखी जा रही है।
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा ये तो जांच का विषय है कि क्या कैसे हुआ। मुझे जब पता चला तो मैनें कमिश्नर साहब को फोन कर घटना की सूचना दी।
पुलिस का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जो सच होगा वो सामने आएगा। बेटे विकास की पिस्टल से गोली मारे जाने की बात पर उन्होंने कहा कि जांच के बाद सब सच सामने आ जाएगा।
सांसद कौशल किशोर ने कहा कि मुझे नहीं पता घर में कौन कौन लोग मौजूद थे। उन्होंने बताया कि विनय श्रीवास्तव काफी लंबे समय से उनके साथ था।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2020 में सांसद कौशल किशोर के बड़े बेटे आकाश किशोर उर्फ जैवी का निधन हो गया था।आकाश किशोर को किडनी की समस्या से परेशान थे।