पांच बच्चो की मां प्रेमी संग फरार, वापस आने पर ग्रामीणों ने लकड़ी के खंभे से बांध कर प्रेमी जोड़े को किया प्रताड़ित
महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र के भारीवैसी गांव में पांच बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। वापस आने पर ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को खंभे में बांध कर खूब प्रताड़ित किया। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र के भारीवैसी गांव से है जहां पांच बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। वापस आने पर ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को खंभे में बांध कर खूब प्रताड़ित किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में प्रेमी जोड़े को खंभे में बांधा गया हैं। ठंड में दोनों कांप रहे हैं। और गांव के लोग प्रताड़ना दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र के वनग्राम भारीवैसी की प्रेमिका महिला विधवा है। उसके पांच बच्चे भी हैं। चार बच्चों को घर छोड़कर एक बच्चे को लेकर विधवा महिला अपने प्रेमी के साथ चली गयी थी। जब घर वापस आयी तो प्रेमी और प्रेमिका को गांव वालों ने पकड़ लिया। दोनों को खंभे में बांधकर खूब प्रताड़ित करने लगे। इसके साथ ही गांव की कुछ महिलाएं एवं पुरुष दोनों प्रेमियों को गालियां दे रहे हैं और प्रेमी-प्रेमिका छोड़ने की गुहार लगा रहे हैं। इस वायरल वीडियो से इलाके भर में सनसनी फैली हुई है।