फर्जी अभिलेख लगाकर चार साल से नौकरी कर रही शिक्षिका बर्खास्त, एक ही साल में पास किया था हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा

शिक्षिका ने एक ही साल में दो जगह से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट किया है। एक अभ्यर्थी एक ही साल में दो जगह परीक्षा में कैसे बैठ गया। शिकायत पर बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी जेपी पाल और सुनील दुबे से जांच कराई। दोनों खंड शिक्षाधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौंपते हुए बताया कि शिक्षिका की शिकायत सही पाई गई है। शिक्षिका ने एक ही साल में दो अलग-अलग कॉलेजों से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की।
 
मैनपुरी

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

मैनपुरी, 30 दिसंबर:- यूपी के जनपद मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी अभिलेखों से नौकरी कर रही एक शिक्षिका की बुधवार शाम बर्खास्तगी हो गई। जिला चयन समिति के अनुमोदन के बाद बीएसए दीपिका गुप्ता ने बर्खास्तगी का आदेश जारी किया है। इससे शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है। बीते चार साल से शिक्षिका फर्जी अभिलेखों पर ही नौकरी कर रही थी। जिले में पिछले पांच साल में 42 फर्जी शिक्षक बर्खास्त किए जा चुके हैं। एक शिकायत पर विकास खंड किशनी प्राथमिक विद्यालय नगला अहिर पर तैनात जनपद कन्नौज के कस्बा सौंरिख निवासी शिक्षिका लक्ष्मी की बीएसए से शिकायत की गई थी। इसमें कहा गया था कि शिक्षिका ने एक ही साल में दो जगह से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट किया है। एक अभ्यर्थी एक ही साल में दो जगह परीक्षा में कैसे बैठ गया। शिकायत पर बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी जेपी पाल और सुनील दुबे से जांच कराई।

एक हिं साल में पास की दो परीक्षा- दोनों खंड शिक्षाधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौंपते हुए बताया कि शिक्षिका की शिकायत सही पाई गई है। शिक्षिका ने एक ही साल में दो अलग-अलग कॉलेजों से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। यही नहीं शिक्षिका ने समान सत्रों में ही बीए और बीएससी की डिग्री एक ही विश्वविद्यालय से लीं। जांच रिपोर्ट के बाद बीएसए ने 15 दिसंबर को शिक्षिका का बर्खास्तगी पत्र तैयार कर जिला चयन समिति को भेजा था। जिला चयन समिति ने जांच रिपोर्ट को सही पाते हुए बर्खास्तगी की स्वीकृति दे दी थी। चयनसमिति की सहमति के बाद बीएसए ने शिक्षिका की बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया। शिक्षिका 2018 से फर्जी अभिलेखों से नौकरी कर रही थी। जल्द ही बर्खास्त शिक्षिका के विरुद्घ एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकती है।