दोनों पैर नहीं सिर्फ़ दो अंगुलियों के साथ एक हाथ, दिव्यांग सूरज तिवारी ने लिख दिया इतिहास

साल 2017 में उनके साथ एक भयानक हादसा हुआ। सूरज का ट्रेन एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्होंने अपने दोनों पैर और एक हाथ और दूसरे हाथ की दो अंगुलियां खो दिया। हालांकि उन्होंने कभी कमजोर आर्थिक स्थिति और अपनी दिव्यांगता को अपनी मंजिल के रास्ते की बाधा नहीं बनने दिया।
 
एक ट्रेन हादसे में सूरज ने अपने दोनों पैर और दांया हाथ गंवा दिए उनके बाएं हाथ मे दो आँगुलिया भी नही है।
एक ट्रेन हादसे में सूरज ने अपने दोनों पैर और दांया हाथ गंवा दिए उनके बाएं हाथ मे दो आँगुलिया भी नही है।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ, 23 मई:- प्रतिभा कभी किसी की मोहताज नही होती, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे ने कई स्टूडेंट्स और उनके परिजनों पर मुस्कान लाने का काम किया है। इसमें कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने कई मुश्किलों का सामना करते हुए मंजिल पाई है। इनमें से ही एक हैं उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के कुरावली कस्बे के रहने वाले सूरज तिवारी। सूरज एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं, उनके पिता दर्जी का काम करते हैं। सूरज यूपीएससी परीक्षा पहले अटेम्पट में पास की है। उन्हें 917 रैंक मिली है।

ट्रेन हादसे में हो गए थे दिव्यांग- सूरज एक दिव्यांग हैं। लेकिन वह ऐसे बचपन से नहीं थे, साल 2017 में उनके साथ एक भयानक हादसा हुआ। सूरज का ट्रेन एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्होंने अपने दोनों पैर और एक हाथ और दूसरे हाथ की दो अंगुलियां खो दिया। हालांकि उन्होंने कभी कमजोर आर्थिक स्थिति और अपनी दिव्यांगता को अपनी मंजिल के रास्ते की बाधा नहीं बनने दिया और यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बन अपना और अपने परिजनों का सपना साकार किया।

इशिता किशोर ने किया टॉप- इशिता किशोर ने टाॅप किया है, टाॅप 6 पर लड़कियों ने स्थान हासिल किया है। वहीं गरिमा लोहिया ने दूसरी रैंक और उमा हरथी ने आल इंडिया तीसरी रैंक प्राप्त की हैं। UPSC CSE प्रारंभिक परीक्षा 5 जून, 2022 को आयोजित की गई थी और परीक्षा के परिणाम 22 जून को जारी किए गए थे। मुख्य परीक्षा 16 से 25 सितंबर तक आयोजित की गई थी और परिणाम 6 दिसंबर को घोषित किए गए थे, इंटरव्यू 18 मई 2023 को संपन्न हुआ। यूपीएससी की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवा समूह ‘ए’ और समूह ‘बी’ में नियुक्ति के लिए कुल 933 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। 933 सफल अभ्यर्थियों में से 345 सामान्य वर्ग के हैं, 99 ईडब्ल्यूएस के, 263 ओबीसी के हैं, 154 एससी के हैं, 72 एसटी वर्ग के शामिल हैं।