नाबालिग से दुष्कर्म कर फरार चल रहा आरोपी चढ़ा मान्धाता पुलिस के हत्थे,भेजा गया जेल

 
आरोपी

संवाददाता-अमित सिंह (राहुल)

      ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़/मान्धाता : नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म कर फरार चल रहे कोतवाली मांधाता क्षेत्र के धरमपुर निवासी अरमान को मांधाता पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है कोतवाली मांधाता के थानाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के निर्देश व एसएसआई भृगु नाथ मिश्र के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने  आरोपी को त्वरित पकड़ लिया गया तथा कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। 

प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ 05.04.2023

दुष्कर्म/ पाक्सो एक्ट के अभियोग से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना मान्धाता)

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना मान्धाता के थानाध्यक्ष पुष्पराज सिंह मय हमराह देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वांरण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 61/2023 धारा 376,506,507 भादवि व 3/4  पाक्सो एक्ट से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त अऱमान पुत्र मो0 जब्बार निवासी ग्राम धरमपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के हैंसी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया ।